फेसबुक दोस्ती के बाद सस्ता सोना दिलाने का झांसा: ठगे 7.80 लाख
जोधपुर, शहर में सुनारी का काम करने वाले एक व्यक्ति की फेसबुक पर युवक से दोस्ती हुई। उसने सस्ता सोना दिलाने के नाम पर 7.80 लाख की ठगी कर ली। रूपए अगडिय़ां के जरिए जालोरीगेट के अंदर दिए गए। तीन दिन बाद ना तो सोने का पार्सल मिला और ना ही रूपए मिल पाए। अब फेसबुक फ्रेंड ने भी वाकआउट कर लिया। पीडि़त ने अब खांडा फलसा थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस की टीम का गठन कर अहमदाबाद के लिए रवाना की जाएगी। खांडाफलसा पुलिस ने बताया कि मूलत: पश्चिम बंगाल हाल घोड़ों का चौक में सुनारी का काम करने वाले मलिनजाना पुत्र मदनचंद जाना ने रिपोर्ट दी।
इसमें बताया कि फेसबुक पर किसी राहुल पालीवाल से दो तीन महिने पहले दोस्ती हुई थी। तब उस शख्स ने बताया कि वह भी सुनारी का काम करता है और वह उसे सस्ते में सोना दिला सकता है। 45 हजार के भाव से 200 ग्राम सोना दिलवा देगा। सोना लेने से उसे अगडिय़ां को रूपए देने होंगे। इस पर सोना खरीदने के लिए और रूपए देने का समय 3 जनवरी को तय किया गया। फेसबुक फ्रेंड राहुल पालीवाल ने अपने एक अगडिय़ां को जालोरी गेट स्थित एक सॉफ्टी की दुकान पर भिजवाया। जहां पर मलिनजाना ने उसे 7.80 लाख रूपए दिए। बाद में तीन चार दिन तक सोने का पार्सल नहीं आने पर उससे संपर्क साधा तो वह फेसबुक से ही वाकआउट कर गया।
पुलिस ने बताया कि मलिनजाना के पास में तीन चार अगडिय़ां का कॉल आ रखा है। जिस आधार पर नंबर को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। बाद में पता लगा कि अगडिय़ां का काम अहमदाबाद में होता है। इस पर अब एक पुलिस की टीम को लगाया जा रहा है।
परिचितों से रूपए एकत्र कर फेसबुक फ्रेंड को दिए
पुलिस ने बताया कि स्थानीय सुनारी कारीगर मलिनजाना ने शहर के कई सुनारों से सोना खरीद और बेच कर रूपयों को एकत्र किया था। तब जाकर उसके पास में 7.80 लाख रूपए एकत्र हो पाए। मगर शातिर ठग फेसबुक फ्रेंड ने उससे दगा कर लिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews