हिस्ट्रीशीटर ने लगाया युवती और उसके सहयोगियों पर ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने का आरोप

युवती ने कुछ महिने पहले हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ दी थी दुष्कर्म की रिपोर्ट

जोधपुर(डीडीन्यूज),हिस्ट्रीशीटर ने लगाया युवती और उसके सहयोगियों पर ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने का आरोप।कमिश्नरेट के जिला पूर्व के एक हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कुछ महिने पहले युवती ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब हिस्ट्रशीटर ने युवती और उसके सहयोगियों पर ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने और धमकाने का आरोप लगाते हुए नागौरी गेट थाने में मामला दर्ज करवाया है। जांच थानाधिकारी की तरफ से की जा रही है।

-साइबर क्राइम ऑन लाइन नौकरी का झांसा देकर 20 हजार की ठगी,पुलिस ने राशि रिफण्ड करवाई

नागौरी गेट पुलिस ने बताया कि उदयमंदिर आसन निवासी हिस्ट्रीशीटर की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है। इसका आरोप है कि एक युवती ने उससे सोशल मीडिया पर दोस्ती की थी। फिर उसे फंसाकर चौहाबो स्थित एक मकान पर गए थे जहां संबंध बनाने के बाद युवती ने अपने अन्य सहयोगी किशन आदि के साथ मिलकर उसे रुपयों के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और वीडियो आदि वायरल करने की धमकी देने लगे। मामला जनवरी 25 का है।

नागौरी गेट थानाधिकारी शैफाली सांखला की तरफ से जांच की जा रही है। गौरतलब है कि कुछ महिनों पहले युवती की तरफ से हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ चौहाबो थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दी गई थी। जिसमें अभी जांच चल रही है।