बस खड़ी कर अस्पताल के तरफ जा रहे व्यक्ति का सोने का फूल लूटा
जोधपुर,बस खड़ी कर अस्पताल के तरफ जा रहे व्यक्ति का सोने का फूल लूटा। शहर के प्रतापनगर स्थित निजी अस्पताल के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने एक व्यक्ति के गले पर झपट्टा मारकर सोने का फूल लूट कर ले गए। पीडि़त बदमाशों की तरफ से भागा मगर वे लोग बाइक लेकर कायलाना चौराहा की तरफ निकल गए। इस बारे में प्रतापनगर थाने में लूट का प्रकरण दर्ज करवाया गया है।
ओसियां तहसील के भेड़ निवासी पप्पूराम पुत्र खिंयाराम देवासी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह बुधवार की दोपहर में बस को प्रतापनगर स्टेण्ड के पास खड़ी कर पैदल ही डउकिया अस्पताल के लिए निकला था। वह अस्पताल के सामने पहुंचा तब एक बाइक पर दो बदमाश आए और गले पर झपट्टा मारा। उसके धागे में बांधे सोने की फूल तोडक़र ले गए। वह उनके पीछे भी भागा मगर लुटेरे बाइक लेकर कायलाना चौराहा की तरफ से निकल गए। प्रतापनगर पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान के साथ तलाश में जुटी है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews