घर से बिना बताए निकली युवती रेलवे स्टेशन पर मिली
आरपीएफ ने नारी निकेतन भिजवाया
जोधपुर,घर से बिना किसी को कुछ बताए निकली भीनमाल की एक युवती बुधवार को जोधपुर रेलवे स्टेशन पर मिली। आरपीएफ ने उसे सखी सेंटर भिजवा दिया है।आरपीएफ उप निरीक्षक अजीत सिंह राठौड़ ने बताया कि मुख्य वाणिज्य निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तंवर बुधवार शाम जोधपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पांच पर निरीक्षण कर रहे थे तब उनकी नजर अकेली बदहवास युवती पर पड़ी जो यात्रियों से कुछ पूछताछ कर रही थी। तंवर ने भी उससे गंतव्य स्टेशन व टिकट के बारे में पूछा मगर वह उचित जवाब नहीं दे पाई और कहा कि उसके पापा गुम हो गए हैं। वह भीलवाड़ा जाने की ट्रेन पूछ रही थी।
ये भी पढ़ें- ट्रेनिंग पर आए आर्मी जवान ने फंदा लगाकर दी जान
मामले की गंभीरता को देखते हुए तंवर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा के संज्ञान में लाकर उसे मुख्य प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ थाने ले आए जहां पूछताछ में उसने खुद को भीनमाल निवासी बताया और नंबर के आधार पर उसके पिता से संपर्क किया गया तो पता चला की वह घर से बिना किसी को कुछ बताए निकल गई थी। वह अपनी पुत्री को लेने रवाना हो गए। आरपीएफ ने रात होते देख लगभग 20 वर्षीय इस युवती को सखी सेंटर भिजवा दिया। उसके पिता ने रेलवे के इस सामाजिक सरोकार पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews