परिवार दादा के निधन पर गांव गया, चोर एयरकंडिशनर व कम्प्रेसर चुरा ले गए

जोधपुर,परिवार दादा के निधन पर गांव गया, चोर एयरकंडिशनर व कम्प्रेसर चुरा ले गए। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित रामनगर में एक सूने मकान में छत पर लगा एयर कंप्रेशर और एसी चुराकर ले जाने का मामला पुलिस में दर्ज हुआ है। परिवार के लोग 28 नवंबर से लेकर 15 दिसम्बर गांव मेें दादाजी के निधन पर था। वापिस लौटे तो चोरी का पता लगा।

यह भी पढ़ें – ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि रामनगर चौहाबो निवासी धनंजय पुत्र चंद्रशेखर पालीवाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह दादाजी के निधन होने पर अपने गांव परिवार सहित 28 नवंबर को गया हुआ था। 15 दिसम्बर को वापिस लौटे तो चोरी का पता लगा। अज्ञात चोर घर की छत पर लगा एसी कंप्रेशर के साथ एसी को चुरा ले गए। पुलिस अब चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews