परिवार खेत पर गया,चोर चार लाख के आभूषण चुरा ले गए

आवाज देने पर चोर दीवार फांद कर भागे

जोधपुर,परिवार खेत पर गया,चोर चार लाख के आभूषण चुरा ले गए। शहर के निकट बनाड़ स्थित जाजीवाल खिंचियान गांव में एक मकान में चोरी हो गई। परिवार के लोग खेत पर बने मकान में रहते हैं। रिश्तेदार ने घर में लाइट जलने की सूचना दी तब पता लगा चोर अंदर घुसे हैं। आवाज देने पर दीवार फांद कर भाग गए। चोर घर से चार लाख के आभूषण चोरी कर ले गए।

यह भी पढ़ें – मतदान के लिए विद्यार्थियों को किया जागरूक

बनाड़ थाने में जाजीवाल खिंचियान निवासी जसाराम पुत्र हमीराराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 4 नवंबर की रात को वह अपने परिवार सहित गांव में खेत के मकान पर था,परिवार खेत पर बने मकान पर ही रहता है। खेत के सामने के दूसरा मकान है। रात को रिश्तेदार ने सूचना दी कि घर में लाइट जल रही है। इस पर वह वहां पहुंचा तो दो तीन संदिग्ध दीवार फांद कर पड़ौसी के घर से होते हुए भाग गए। घर के अंदर जाने पर पता लगा कि अलमारी और बक्सों से सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से पांच तोला तिमणियां,चार जोड़ी लूंग एवं बालियां और 10 तोला चांदी के पायलों की जोडिय़ां आदि ले गए। बनाड़ पुलिस ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर अब जांच की जा रही है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews