the-family-went-to-ahmedabad-in-the-afternoon-thieves-made-away-with-goods-worth-18-lakhs

परिवार दोपहर में अहमदाबाद गया, चोर 18 लाख का माल ले उड़े

  • रात को दो बजे ऑन लाइन फोन पर देखा तो सबकुछ ठीक का था
  • अलसुबह पता लगा कैमरे बंद
  • घर से 195 ग्राम सोना और चार पांच किलो चांदी के साथ 1.30 लाख की चोरी

जोधपुर,शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 2 में आधी रात से सुबह के बीच में दो चोरों ने एक बंद मकान में सेंध लगाई। रात दो बजे तक घर में सबकुछ ठीकठाक लगा था। पौने चार बजे फिर ऑनलाइन चेक किया तो कैमरे बंद मिले। शक गहराने पर पास में रहने वाले रिश्तेदारों को सूचना दी। तब मकान और दुकान के ताले टूटे मिले। आज सुबह परिवार वापिस जोधपुर पहुंचा तब पता लगा चोर घर से 195 ग्राम सोने के जेवरात, 4-5 किलो चांदी के आभूषण के साथ 1.30 लाख की चोरी कर गए। इनकी संख्या दो देखी गई है। अब देवनगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

ये भी पढ़ें- डेरी की दुकान में चोरों ने लगाई सेंध

चौपाननी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 2-ई/2 में रहने वाले उदयराज सोनी पुत्र मदनलाल की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह बुधवार की दोपहर में परिवार सहित किसी कार्यवश अहमदाबाद गया था। घर में लगे कैमरे चालू छोड़े हुए थे। रात दो बजे के आसपास ऑनलाइन मोबाइल पर घर के कैमरे चेक किए तो सबकुछ ठीकठाक लगा। बाद फिर पौने चार बजे फिर से कैमरे वॉच किए तो एक दो कैमरे बंद मिले। इस पर मोबाइल से ही कैमरों का डायरेक्शन चेंज कर देखा तो पता लगा कि दो चोर अंदर नजर आए।

इस पर उदयराज ने नजदीक में रहने वाले अपने रिश्तेदारों को फोन कर सूचना दी। वे वहां पहुंचे तो ताले टूटे मिले। इस पर उदयराज को सूचना दी गई। वह आज सुबह यहां पहुुंचा। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि रात को अज्ञात चोर घर से 195 ग्राम सोने के आभूषण, 4700-4800 ग्राम चांदी के पायलें जो दुकान मेें रखी थी वो और अन्य चांदी के आइटम चोरी करने के साथ घर में रखा 1.30 लाख का कैश भी चोरी कर ले गए। देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि मौका मुआयना किया गया है। चोरों की पहचान के साथ तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- सामने आई जेलर और सिपाहियों की मिलीभगत

रात 11 बजे रैकी करते देखे गए

ज्वैलर उदयराज सोनी के अनुसार कैमरों की रिकॉर्डिंग से पता लगा कि रात 11 बजे से साढ़े 11 बजे तक घर की रैकी की गई है। बाद में दो बजे के बाद चोरों के प्रवेश का पता लग रहा है। आधे घंटे तक चोर घर में रहे और माल ले गए। चोरी गया माल तकरीबन 17-18 लाख का है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews