परिवार एक रात नए मकान पर गया, चोर छह लाख के जेवर 70 हजार की नगदी ले गए
एलआईसी कार्यकर्ता के घर में लगी सेंध
जोधपुर, शहर के एयरपोर्ट रोड स्थित पाबूपुरा इलाके में रहने वाले एक एलआईसी कार्यकर्ता के घर रात को चोरी हो गई। वह परिवार सहित नए मकान पर गया था। घर एक रात के लिए सूना था। शाम को लौटा तो ताले टूटे मिले। अज्ञात चोर घर से 12 तोला सोना, आधा किलो चांदी के साथ 70 हजार रूपए चुरा ले गए। पुलिस अब आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि सिविल एयरपोर्ट रोड पाबूपुरा के रहने वाले रविंद्र सिंधल पुत्र बद्रीलाल नायक की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह शनिवार की रात को अपने परिवार सहित अपने नए मकान शिकारगढ़ गया हुआ था। तब पाबूपुरा वाला मकान सूना पड़ा था। रविवार की शाम को लौटा तो मेन गेट के ताले टूटे मिले। अंदर जाने पर सारा सामान अस्त व्यस्त होने के साथ अलमारी व बक्सों के ताले भी टूटे नजर आए।
अज्ञात चोर घर से 12 तोला सोना जिनमें चिक, गले का हार, टीका, रखड़ीसेट, कानों की झूमरियां, लूंगरी, लेडिज व जेंटस अंगुठियों के साथ आधा किलो चांदी के आइटम चोरी कर ले गए। इसके अलावा अलमारी में 60-70 हजार रूपए रखे हुए थे वो भी नहीं मिले। पुलिस ने बताया कि घटना में अब आस पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज जांचे जा रहे है। फिलहाल चोरों का सुराग हाथ नहीं लगा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews