Doordrishti News Logo

तीन भाईयों का परिवार घरेलु कारण से अब नहीं चाहता पुलिस कार्रवाई

  • नाबालिग भतीजे को निर्वस्त्र कर मारपीट का मामला
  • पुलिस ने ताऊ को लिया हिरासत में दूसरे भाई के परिवार ने अलग मामला बताया पुलिस को

जोधपुर,तीन भाईयों का परिवार घरेलु कारण से अब नहीं चाहता पुलिस कार्रवाई। शहर के निकट लूणी तहसील के एक गांव में नाबालिग भतीजे को उसके ताऊ,चाचा-चाची और चचेरे भाई द्वारा निर्वस्त्र कर चारपाई पर बांध कर बुरी तरह पिटाई करने के मामले में पुलिस ने नाबालिग के ताऊ को हिरासत में लिया है। इनका तीन भाईयों का परिवार बताया गया है। जिसमें बीच वाले भाई के पुत्र से यह मारपीट हुई है। मारपीट का कारण दूसरे भाईयों द्वारा पुलिस को अलग बताया गया है। जिसमें परिवार का मामला होने से वे कार्रवाई नहीं चाहते हैं। पुलिस ने इसमें अवैध बजरी के काम को लेकर इंकार किया है।

यह भी पढ़ें – होम्योपैथी कॉलेज के विद्यार्थियों को दिया सीपीआर का प्रशिक्षण

सनद रहे कि लूणी पुलिस थाने में एक व्यक्ति की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि वह ट्रक चलाता है। वह तीन चार दिन पहले कार्यवश ट्रक लेकर कोलकाता गया था। इस बीच घर में उसकी पत्नी,16 साल का बेटा और मां थे। तब उसके छोटे भाई ने उसके नाबालिग पुत्र को फोन कर बुलाया और जरूरी बात करने को कहा। वहां उसका नाबालिग पुत्र चला गया। जहां पर उसे बजरी को ट्रॉली में भरने को कहा गया। मगर उसके पुत्र ने ट्रोली भरने से मना कर दिया तो उससे मारपीट कर बाद में एक कमरेे में लेकर गया। जहां निर्वस्त्र कर उल्टा लिटाकर चारपाई पर बांध दिया। फिर प्लास्टिक पाइप,जेसीबी के फेन बैल्ट आदि से बुरी तरह पिटा गया। आरोप था कि उसके मुंह में जुराब ठूंस दी थी। मारपीट किए जाने से उसका पुत्र बुरी तरह जख्मी हो गया। इतना पीटा कि चारपाई टूट गई तब उसे दूसरी चारपाई पर बांध कर पीटा। बुरी तरह जख्मी हालत में छोडक़र परिवार को धमकाया गया। पीडि़त ने बताया कि वह कोलकाता से आया और बेटे को एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस बारे में पुलिस में 28 नवंबर को केस दर्ज करवाया गया। एसीपी नरेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि प्रकरण में नाबालिग के ताऊ को हिरासत में लिया गया है। परिवार के लोग पारिवारिक मामला बता कर अब कार्रवाई नहीं चाहते हैं। घटनाक्रम वैसे 19 नवंबर को शुरू हो गया था। 22 को नाबालिग से मारपीट हुई थी और 28 को प्रकरण दर्ज करवाया था। तीन भाईयों का परिवार है। इसमें अवैध बजरी खनन करने जैसे बात अभी सामने नहीं आई है। हिरासत में लिए गए ताऊ से पुलिस की पड़ताल जारी है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: