जोधपुर, कुड़ी भगतासनी सेक्टर 1A स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में 12 फरवरी से चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण के तीसरे दिन की कथा में कथावाचक दयाराम महाराज ने सुखदेव मुनी का राजा परीक्षित की सभा में आगमन, विदूर और ध्रुव चरित्र का प्रसंग सुनाया। इस दौरान नन्हे बालकों ने भगवान शंकर और बालाजी का स्वांग रचकर नृत्य किया। रात्रि में आयोजित मायरे के दौरान किशना खाती के प्रसंग सुनाया। आयोजक गौभक्त पं. श्रवण कुमार गौड़ और अशोक मेघवाल ने बताया कि सुबह 11:30 बजे से शाम 4 बजे तक श्रीमद्भागवत महापुराण और शाम 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक नैनी बाई का मायरा कथा का वाचन किया जा रहा है । प्रसंग के दौरान महेंद्र गौड़ एंड पार्टी और नामचीन कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जा रही है। इस दौरान आयोजन समिति के नेमीचंद गौड़, लेखराज जांगिड, मंदिर सेवा समिति के सदस्य, क्षेत्रवासी और महिला मंडल व्यवस्था में सहयोग दें रहे हैं।