आयुर्वेद विश्वविद्यालय का अष्टम दीक्षांत समारोह शुक्रवार को

जोधपुर(डीडीन्यूज),आयुर्वेद विश्वविद्यालय का अष्टम दीक्षांत समारोह शुक्रवार को।डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर का अष्टम दीक्षांत समारोह शुक्रवार 21 मार्च को दोपहर 1:45 बजे सुश्रुत ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने विभिन्न समितियों के साथ बैठक कर आयोजन की समीक्षा की और दिशा-निर्देश दिए।

इसे भी पढ़िए – जेआईए में एआई पर इंटरैक्टिव सेमिनार आज

समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े करेंगे। इस समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो.बनवारी लाल गौड़,विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ.राजेन्द्र गहलोत एवं आईआईटी के निदेशक प्रो. अविनाश अग्रवाल होंगे।

दीक्षांत समारोह में आयुर्वेद, होम्योपैथिक,यूनानी एवं बीएससी नर्सिंग आयुर्वेद संकाय के प्रथम वरीयता प्राप्त छात्रों को कुलाधिपति के कर कमलों से गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। सभी संकाय सहित, बीएनवाईएस,पीएचडी एवं स्नातकोत्तर छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कई गणमान्य अतिथि और शिक्षाविद उपस्थित रहेंगे।

दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.राजाराम अग्रवाल ने बताया कि समारोह को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए गुरुवार को रिहर्सल किया गया, जिसमें सभी व्यवस्थाओं का अंतिम निरीक्षण किया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों, अतिथियों और समारोह में भाग लेने वाले सभी गणमान्य व्यक्तियों के स्वागत और सुविधाओं को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं।

विश्वविद्यालय का यह दीक्षांत समारोह छात्रों के लिए एक गौरवशाली अवसर होगा,जिसमें उनकी मेहनत और उपलब्धियों को सम्मानित किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों,शिक्षकों और अभिभावकों से इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने की अपील की है।