मंगलवार को जारी प्रारूप मतदाता सूची में 2043521 मतदाताओं का नाम सम्मिलित
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मंगलवार को जारी प्रारूप मतदाता सूची में 2043521 मतदाताओं का नाम सम्मिलित। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में 27 अक्टूबर 2025 को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण, 2026 कार्यक्रम घोषित किया गया था.जिसके अन्तर्गत 04.11.2025 से 11.12.2025 तक गणना चरण के दौरान सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरण एवं संग्रहण का कार्य सम्पन्न किया गया है। गहन पुनरीक्षण कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व जोधपुर जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 2301352 थी,जिनको गणना प्रपत्र वितरित किए गए थे। जिले जोधपुर में गणना चरण के दौरान कुल 2043521 मतदाताओं द्वारा अपने गणना प्रपत्र भरकर जमा करवा दिए गए हैं,जिनका नाम 16.12.2025 को जारी प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित कर दिया गया है।
गणना चरण के दौरान 07 से 10 दिसंबर 2025 तक जोधपुर जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ व राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेण्ट के साथ बैठक आयोजित की गई,जिसमें बूथ क्षेत्र में अप्राप्त गणना प्रपत्रों की सूची मय उनके कारण बीएलओ द्वारा बूथ लेवल एजेण्ट को उपलब्ध कराई गई,जिससे वे इस सूची का अवलोकन कर गणना प्रपत्रों की अप्राप्ति का कारण जान सकें तथा इस संबंध में यदि आवश्यक हो तो, सुधारात्मक कार्यवाही कर सकें। इन बैठकों का बैठक कार्यवाही विवरण तथा अप्राप्त गणना प्रपत्रों की सूची मय कारण जिले की वेबसाइट www.jodhpur.rajashtan.gov.in पर भी उपलब्ध कराई गई है।
गणना चरण के दौरान कुल 257831 मतदाताओं के गणना प्रपत्र अप्राप्त रहे,जिनकी सूची निर्वाचन अधीकारी,मुख्य www.election.rajasthan.gov.in राजस्थान एवं जिले की वेबसाईट की वेबसाइट www.jodhpur.rajashtan.gov.in पर Accessible format में उपलब्ध है।उपरोक्त अप्राप्त गणना प्रपत्रों में मृत 44066,स्थायी रूप से स्थानान्तरित 144548,अनुपस्थित 38103,मतदाता सूची में एकाधिक स्थान पर पंजीकृत 30064 तथा अन्य 1050 हैं। यह सूची मतदान केन्द्र/ग्राम पंचायत मुख्यालय/नगरीय निकाय कार्यालय में भी चस्पा की गई,ताकि यह आमजन/ नागरिकों के अवलोकन के लिए उपलब्ध थे।
सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिले में चला व्यापक स्वच्छता अभियान
यद्यपि यह उल्लेखनीय है कि 7383 मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फॉर्म 6 ऑनलाइन तथा 4970 फॉर्म-6 ऑफलाइन बीएलओ के माध्यम से प्राप्त हुए हैं,जिनका नाम विहित प्रक्रिया के पश्चात मतदाता सूची में जोड़ दिया जाएगा। फॉर्म 6 प्राप्त किए जाने का कार्य इस अवधि में भी सतत रूप से जारी रहेगा।
आमजन अपना फॉर्म 6 ऑनलाइन वोटर हैल्पलाइन एप अथवा वोटर सर्विस पोर्टल से भी भर सकते हैं अथवा बीएलओ को भी फॉर्म-6 मय घोषणा पत्र भरकर दे सकते हैं। जो व्यक्ति 1.4.2026,1.7.2026 अथवा 1.10.2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहें हों,वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 एवं निर्धारित घोषणा पत्र भरकर अग्रिम आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
आयोग के निर्देशानुसार इस संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक भी आयोजित की गई है, जिसमें राजनैतिक दलों के इन प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
1.विधायक अतुल भंसाली,विसक्षे. जोधपुर (BLA-1)
2.राजेन्द्र कुमार पालीवाल, जिलाध्यक्ष,भाजपा (शहर),जोधपुर
3.अशोक पटेल,प्रतिनिधि बीएलए- 1भाजपा विधानसभा क्षेत्र लूणी, जोधपुर
4.त्रिभुवन सिंह भाटी,जिलाध्यक्ष, भाजपा देहात (दक्षिण),जोधपुर
5.नरेश जोशी,प्रतिनिधि बीएलए.-1, INC जिला जोधपुर।
6.अनिल टाटीया,सदस्य,प्रदेश कांग्रेस कमेटी।
7.रामनिवास गोदारा,ब्लाक अध्यक्ष, INC,जोधपुर।
8.महिपाल सिंह,मण्डल अध्यक्ष, भाजपा बनाड़,विधानसभा क्षेत्र भोपालगढ़।
9.महेश चन्द्र व्यास,जिला पदाधिकारी,भाजपा,जोधपुर।
10.मनीष पुरोहित,उपाध्यक्ष, भाजपा,जोधपुर।
11.जगदीश पुनिया,बीएलए-1, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी,विधान सभा क्षेत्र जोधपुर।
12.संदीप चौधरी,जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि,राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, जोधपुर।
13.राहुल जयपाल,जिलाध्यक्ष, बहुजन समाज पार्टी,जोधपुर।
14.पुनाराम पटेल,सचिव,बहुजन समाज पार्टी,जोधपुर।
प्रारूप मतदाता सूची की दो प्रतियों (एक हार्ड एवं एक सॉफ्ट कॉपी) मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई। उन्हें प्रारूप मतदाता सूची पर दावे आपत्तियों तथा नव मतदाता पंजीकरण हेतु फॉर्म 6 मय घोषणा पत्र प्रस्तुत करने के संबंध में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई। घोषणा पत्र द्वारा आवेदक स्वयं अथवा उनके माता/पिता के नाम की गत गहन पुनरीक्षण से मैपिंग की जाती है।
इसी के साथ जोधपुर जिले में मतदाताओं की सुविधा हेतु 1200 से अधिक मतदाताओं वाले बूथों का भी पुर्नगठन किया गया। पूर्व में जोधपुर जिले में 2080 मतदान केन्द्र थे,जिनका पुनर्गठन/सुव्यवस्थितकरण कर 385 नवीन मतदान केन्द्र सृजित हुए हैं और वर्तमान में जोधपुर जिला क्षेत्र में 2465 मतदान केन्द्र हो गये हैं। इस प्रकार जोधपुर जिले में 1200 से अधिक मतदाताओं वाला कोई भी मतदान केंद्र शेष नहीं है।
आयोग द्वारा प्रसारित कार्यक्रम के अंतर्गत 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त किये जाएंगे। इस अवधि में प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाताओं के संबंध में अथवा अन्यथा भी मतदाता सूची के संबंध में दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती है। संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दावे एवं आपत्तियों हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची फॉर्म 9,10,11,11ए और 11 बी में तैयार की जाएगी और ऐसी सूचियों की एक प्रति उनके कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रत्येक कार्य दिवस को प्रदर्शित की जाएगी। संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रति सप्ताह प्राप्त होने वाले दावे एवं आपतियों की सूचियां मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से साझा करेंगे।
ईआरओ के निर्णय के विरूद्ध 15 दिवस में प्रथम अपील अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट को की जा सकती है तथा इस अपील के निर्णय से असंतुष्ट होने की स्थिति में द्वित्तीय अपील प्रथम अपील अधिकारी के निर्णय के विरूद्ध अगले 30 दिवस में द्वितीय अपील अधिकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अपील की जा सकेगी। इसके पश्चात आयोग द्वारा निर्धारित 14.02.2025 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।
