जवाई बांध में पानी की उपलब्धता पर्याप्त

जोधपुर, संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने जवाई बांध से होने वाली पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की।
संभागीय आयुक्त ने जवाई बांध में अब तक की गई सिंचाई के लिए पानी व पेयजल आपूर्ति व आगामी पेयजल आपूर्ति के लिए उपलब्ध पानी के बारे में पीएचईडी व सिंचाई विभाग के अधिकारियों से पूरी जानकारी ली। उन्होंने वर्तमान में जवाई बांध में उपलब्ध पानी व कुल भराव क्षमता व डेड स्टोरेज की भी जानकारी ली।

The divisional commissioner reviewed the Jawai dam drinking water system

जवाई बांध में पानी की उपलब्धता पर्याप्त

अतिरिक्त मुख्य अभियंता सिंचाई राजेश टेपन ने बताया कि जवाई बांध में पानी की उपलब्धता पर्याप्त है। उन्होंने बताया कि 7 अक्टूबर 2020 की व्यवस्था के अनुसार जवाई बांध में पानी की उपलब्धता 6192.51 एमसीएफटी था, 2192.51 एमसीएफटी पीएचईडी को पेयजल व सिंचाई के लिए 4 हजार एमसीएफटी तय किया गया था।

उन्होंने बताया कि इसमें 908.50 एम सीएफटी पानी पीएचईडी ने पेयजल आपूर्ति के लिए उठाया। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 7 हजार एमसीएफटी पानी बांध से पेयजल के लिए दिया जाता है। 26 फरवरी 2021 तक पानी की उपलब्धता 1699 एमसीएफटी है।

26 फरवरी तक 414.99 अतिरिक्त उपलब्ध पानी बांध के उपलब्ध है। 30 अगस्त तक कोई दिक्कत नहीं आयेगी। उन्होंने बताया कि बांध का डेड स्टोरेज 494.50 एमसीएफटी है व बांध में 32.70 फीट पानी उपलब्ध है।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीएचईडी नीरज माथुर, अधीक्षण अभियंता मनीष परिहार, अधिशाषी अभियंता जवाई बांध नन्दकिशोर बालोटिया उपस्थित थे।