आशातीत सफलता के जिला कलक्टर ने जताया आभार
जी-20 प्रथम एम्प्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठक
जोधपुर,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जोधपुर में जी-20 प्रथम एम्प्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठक के आशातीत सफल आयोजन के साथ ही हर दृष्टि से अविस्मरणीय यादगार बनाने के लिए आयोजन से जुड़े सभी व्यक्तियों,विभागों,संस्थाओं,संगठनों आदि का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।
जिला कलक्टर ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप देश-दुनिया से आए प्रतिनिधियों के स्वागत एवं आतिथ्य सत्कार में जोधपुर वासियों ने पूर्ण समर्पण एवं उल्लेखनीय,उत्कृष्ट एवं सराहनीय भागीदारी के साथ अपणायत की जिस परम्परागत संस्कृति का दिग्दर्शन कराया है, उसे अर्से तक याद रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें- प्रदेश के 11 जिलों में सीईटी परीक्षा का आयोजन
उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत की भावना और जिला प्रशासन के आग्रह पर जोधपुर में शहरी सौन्दर्य निखारने के लिए सर्कलों,चौराहों,विभिन्न स्थलों आदि को साज-सज्जा से सँवारकर जोधपुर की बेहतरीन,मनोरम एवं आकर्षक पहचान कायम करने में योगदान देने वाले व्यक्तियों,संस्थाओं, प्रतिष्ठानों,संगठनों,व्यवसायिक प्रतिष्ठानों,जेडीए,निगमों तथा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहभागिता निभाने वाले सभी के प्रति जिला प्रशासन की ओर से कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा है कि इस मामले में जोधपुर हमेशा अग्रणी रहा है और रहेगा। जिला कलक्टर ने कहा कि बाहर से आए विशिष्ट मेहमानों को जोधपुर की कला-संस्कृति और मनोरम परिवेश ने बेहद अभिभूत किया है। इस सबका श्रेय जोधपुरवासियों को जाता है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
