तीसरे दिन भी नहीं उठाया शव सास ससुर की गिरफ्तारी पर अड़े परिजन

  • महिला की संदिग्ध मौत का मामला
  • एमडीएम अस्पताल में धरना प्रदर्शन जारी

जोधपुर,संदिग्ध हालात में अस्पताल लाकर भर्ती करवाई गई विवाहिता की बुधवार को मौत हो गई थी। पीहर पक्ष ने दहेज हत्या एवं हत्या किए जाने की आशंका में पुलिस में रिपोर्ट दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके पति को हिरासत में ले लिया। मगर मृतका के पीहर पक्ष के लोग सास ससुर को गिरफ्तारी की मांग पर भी अड़े रहे। शुक्रवार को भी अस्पताल में गहमाहमी का माहौल बना रहा। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया दिया गया मगर उसे उठाया नहीं गया है। परिजन आज तीसरे दिन भी सास ससुर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। एमडीएम अस्पताल में मोर्चरी के बाहर धरना और प्रदर्शन जारी है।

ये भी पढ़ें- सेना भर्ती, 4273 अग्रिवीरों ने लिया हिस्सा

दहेज प्रताडऩ़ा की शिकार बनी मीनक्षी ने 18 दिन जिन्दगी और मौत से संर्घष के बाद आखिर बुधवार की दोपहर को एमडीएम अस्पताल की आईसीयू में दम तोड़ दिया था। मृतका के पिता की रिपोर्ट पर ग्रामीण महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताडऩा और हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर एमडीएम अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की, लेकिन परिजन और समाज बन्धु इस मामले में मीनाक्षी की मौत के बाद घर पर ताला लगा कर फरार हुए सास ससुर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े है।

महिला थाना ग्रामीण थानाधिकारी लीला ने बताया कि महिला थाने में गत माह 23 नवंबर को दर्ज करायी रिपोर्ट में पावटा सी रोड लक्ष्मीनगर निवासी हरीशचन्द्र सांखी पुत्र स्व. लालचंद सांखी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री मीनाक्षी का विवाह मूलत: जाजीवाल खिचियान हाल पीपाड़ सिटी निवासी भीखमचंद जाजड़ा के पुत्र हरीश जाजड़ा के साथ 11 दिसंबर 2009 को किया और अपनी हैसियत से बढकऱ दहेज में नकदी, जेवरात, घरेसू सामान और सीखें दी। 12 वर्ष के वेैवाहिक जीवन के बीच उसकी बेटी के एक पुत्री झलक और पुत्र जागृत भी पैदा हुए।

ये भी पढ़ें- शहर में सोमवार को बाधित रहेगी जलापूर्ति

पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही उसकी पुत्री मीनाक्षी को पति हरीश,सास और ससुर परेशान करने लगे और उसको पीहर पक्ष से दहेज कम लाने का ताना मारते रहे। इस बीच कई बार उसके साथ शारीरिक और मानसिक अत्याचार किये और मारपीट भी की। आरोप है कि ससुराल वालों ने 19 नवंबर की रात्रि को मीनाक्षी को जान से मारने की नीयत से जहर पिला दिया। गत 20 नवंबर की सुबह पीहर पक्ष को सूचना मिली तो वे अपने रिश्तेदारों के साथ मीनाक्षी के ससुराल पहुंचे और किसी प्रकार मीनाक्षी को वहां से लेकर एमडीएम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया जहां पर 18 दिन तक जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष के बाद उसने बुधवार को दम तोड़ दिया था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

November 20, 2025

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025