Doordrishti News Logo

बहू ने खूब संघर्ष किया पर लूट होने से बचा नही सकी

  • मोपेड फिसली
  • सास बहू व पौता बुरी तरह जख्मी

जोधपुर, शहर के पाल लिंक रोड पर मंगलवार की अपरान्ह में एक्टिवा (मोपेड) सवार सास, बहू के साथ लूट हो गई। बाइक पर आए एक बदमाश ने मोपेड के आगे टंगे पर्स को छीन लिया। इस बीच एक्टिवा वाहन अनियंत्रित होकर स्लिप हो गया और उस पर सवार सास, बहू व पौता घायल हो गए। बुरी तरह जख्मी हुए सास बहू व पौते का अस्पताल में उपचार कराए जाने के साथ मामला दर्ज कर लिया गया। बाइक सवार लुटेरे की पहचान के साथ आस पास सीसीटीवी फुटेज से पुलिस अब बदमाश की सरगर्मी से तलाश में लगी है।

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 17 -2छ निवासी 62 वर्षीय ऊषा पटवा पत्नी गोरधनमल आज अपनी बहू दीपिका व पौते 12 वर्षीय पार्थ के साथ एक्टिवा पर सवार होकर शास्त्रीनगर क्षेत्र में रहने वाले एक डॉक्टर के घर दिखाने जा रहे थे। इस बीच जब वे पाल लिंक रोड पहुंचे तो एक बाइक पर सवार होकर आए युवक ने एक्टिवा के आगे टंगे पर्स पर झपट्टा मारा और छीन लिया। पर्स को लुटने से बचाने के लिए एक्टिवा चला रही दीपिका ने संंघर्ष भी किया लेकिन वाहन अनियंत्रित होकर स्लिप हो गया और बाइक सवार लुटेरा पर्स लेकर फरार हो गया। एक्टिवा से नीचे गिरने पर 62 वर्षीय वृद्धा ऊषा पटवा, उनकी बहू दीपिका और पौता पार्थ घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल ले जाया गया।

हाथ हो गया फ्रेक्चर

लूट की शिकार वृद्धा ऊषा पटवा के पुत्र अर्पित पटवा ने बताया है कि दिनदहाड़े हुई लूट के दौरान एक्टिवा स्लिप होने से उनकी माता का हाथ फ्रेक्चर हो गया है और सिर पर भी टांके लगे हैं। उनकी भाभी दीपिका के चेहरे पर भी चोटें लगी हैं। उनका 12 वर्षीय भतीजा पार्थ के भी चेहरे व आंख के पास चोटें लगी हैं।

पर्स में थे 22 हजार रूपए और मोबाइल

लूटे गए पर्स में 22 हजार रूपए, दो मोबाइल फोन व अन्य सामान होना बताया गया है। देवनगर थानाप्रभारी जयकिशन सोनी ने बताया है कि उक्त लूट की घटना साढ़े 3 से 4 बजे के बीच हुई है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक कर संदिग्ध लुटेरे की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। लूटे गए मोबाइल फोन की भी लोकेशन ट्रेस की जा रही है। पुलिस की अलग- अलग टीमें लुटेरे की पहचान करने के साथ ही सरगर्मी से तलाश कर रही है।

देवनगर में हुई छह वारदातें, एक को पकड़ा था

देखा जाए तो दो माह में देवनगर थाना क्षेत्र में महिलाओं के पर्स छीनने व सोने की चेन छीनने के कुल 6 मामले दर्ज हुए। इन सभी छह मामलों की गहनता से पुलिस ने जांच की सीसीटीवी फुटेज खंगाले मुखबिर तंत्र मजबूत किया। जिस पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि सभी 6 वारदातें उसी ने अलग-अलग समय में अलग-अलग इलाकों में की थी।

शास्त्रीनगर थाने से चंद कदम की दूरी पर हुई घटना

मंगलवार को हुई लूट की घटना शास्त्री नगर थाने से 400 मीटर की दूरी पर हुई। थाने के बाहर ही ट्रैफिक पॉइंट बना है। जहां पर दिन में चार से पांच पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। ऐसे में कुछ ही दूरी पर यह वारदात होना एक सवाल खड़े करती है। दरअसल ट्रैफिक पुलिस महज यातायात व्यवस्था व नियम तोड़ऩे वालों के चालान काटने का काम करती है लेकिन पुलिस की यहां सजगता होती तो पीछा कर पुलिस शातिर को पकड़ सकती थी।

एसीपी के सुपरविजन में लगी टीम

एसीपी नीरज शर्मा ने आज हुई घटना को काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने शातिर लुटेरे को पकड़ऩे के लिए देवनगर थानाधिकारी सोनी के साथ प्रतापनगर थानाधिकारी सोमकरण को भी साथ लिया है ताकि इस घटना का जल्द से जल्द पर्दाफाश हो सके और लुटेरा हाथ लग सके।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews