दंपती बाहर गया बदमाशों ने घर के दरवाजे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका,बच्चों मेें दहशत
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।दंपती बाहर गया बदमाशों ने घर के दरवाजे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका,बच्चों मेें दहशत। शहर के निकट तिलवाड़िया फांटा में एक घर के दरवाजे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने का मामला सामने आया है। घटना के बाद बदमाश मोटर साइकिल लेकर मौके से फरार हो गए। घटना के 16 दिन बाद परिवादी ने राजीव गांधी नगर थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
इसे भी पढ़ें – कांस्टेबल के घर और ज्वैलरी शॉप में चोरों ने लगाई सैंध
राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने बताया कि चौखा स्थित अफोर्डेबल हाउसिंग सोसायटी के अरिहंत नगर निवासी सुरेश कुमार ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 27 दिसंबर को सुबह 11.15 बजे वह,उसकी पत्नी व पुत्र नौकरी पर गए हुए थे। बेटी जया व बेटा मृत्युंजय घर पर अकेले थे। सुबह करीब 11.15 बजे दरवाजा खटखटाने की आवाज पर मेरी बेटी जया ने दरवाजा खोला। तब किसी अज्ञात व्यक्ति ने ज्वलनशील पदार्थ फेंका,जो तेजाब जैसा प्रतीत हुआ।
डर के मारे बेटी ने किया दरवाजा बंद
ज्वलनशील पदार्थ फेंकता देखकर मेरी बेटी ने दरवाजा बंद कर लिया। जिससे ज्वलनशील पदार्थ दरवाजे पर ही गिर गया। इसके बाद बदमाश अपनी मोटरसाइकिल पर भाग गया। इसके बाद मेरी बेटी ने हमको फोन पर घटना की जानकारी दी। परिजनों ने घटना के 16 दिन बाद 11 जनवरी को राजीव गांधी नगर थाने में रिपोर्ट दी है।