Doordrishti News Logo

देशी कट्टा लेकर घूम रहा था, पुलिस ने पकड़ा

जोधपुर, कमिश्नरेट की बनाड़ पुलिस ने रात को जोजरी नदी के पुल पर एक युवक को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया। अब उससे इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि एक युवक जोजरी नदी के पुल पर देशी कट्टा लेकर घूम रहा है। इस पर थाने के एएसआई गंगाराम मय जाब्ते ने वहां पहुंच कर युवक की तलाशी में उसके पास से देशी कट्टा मिला। इस पर आारोपी भोपालगढ़ के अरटिया खुर्द निवासी हुसैन पुत्र सुलेमान खां को गिरफ्तार कर लिया गया। अब उससे हथियार बाबत पड़ताल की जा रही है। कोई अन्य जानकारी मिलने की भी उम्मीद भी है। पुलिस इसका आपराधिक रिकॉर्ड भी जांचने में लगी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: