योग से शुरू होगा सम्मेलन,योग एवं प्रशिक्षित गुरु आएंगे
जोधपुर,मारवाड़ की धरा पर आगामी फरवरी प्रथम सप्ताह में होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर प्रशासन की तरफ से व्यापक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिला एवं नगर निगम प्रशासन शहर की सूरत निखारने में लगे हैं। फरवरी का महीना प्रदेश और जोधपुर के लिए बहुत खास रहने वाला है। 2 से 4 फरवरी तक जी-20 सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा और इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। जोधपुर आ रहे शेरपा और डेलीगेट्स के लिए खास तौर पर बाजरा से बने स्पेशल व्यंजन परोसे जाएंगे। विदेशी मेहमानों की सुबह की शुरुआत योगा सेशन से होगी।
यह भी पढ़िए-राजस्थान हाईकोर्ट में 9 जजों को शपथ
दरअसल जोधपुर में फरवरी के पहले सप्ताह में जी-20 सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें ऑस्ट्रेलिया,इटली,जापान और चीन सहित 20 देशों से शेरपा और डेलीगेट्स जोधपुर आएंगे। इसको लेकर प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की गई है। शहर के हर चौराहे को राजस्थानी कल्चर और स्पेशल थीम से सजाया जा रहा है।
एयरपोर्ट पर फोकस जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा
जी-20 सम्मेलन को लेकर सबसे ज्यादा फोकस एयरपोर्ट पर ही किया जा रहा है। एयरपोर्ट पर सभी 20 देशों के झंडे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा भी लगाई जाएगी। एयरपोर्ट पर ही जोधपुर के खास प्रोडक्ट हैंडीक्राफ्ट,बाजरा से बने प्रोडक्ट्स, बाजरी के खेत का मॉडल और साफा की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। एयरपोर्ट की दीवारों को भी ब्लू सिटी के तर्ज पर कलर किया गया है। इसके अलावा मेहरानगढ़ के एलईडी कट आउट के साथ एक बड़े आकार का साफा का मॉडल भी लगाया जाएगा।योग से होगी शुरुआत,10 एक्सपर्ट आएंगे।
मेहमान शेरपा योग के दीवानें
जी-20 सम्मेलन में आने वाले शेरपा योग के दीवाने हैं। इनके लिए शहर की तीन से चार बड़े होटलों को बुक करने का प्लान किया गया है। अभी इंडाना और ताज हरि को इनके लिए बुक कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सम्मेलन के प्रतिनिधियों की तरफ से यह प्रस्ताव आया था कि होटल में इनके लिए योगा एक्सपर्ट की व्यवस्था की जाए। इसके बाद प्रशासन की ओर से 10 योगा एक्सपर्ट को बुलाया गया है। शेरपा सुबह की शुरुआत योगा से करेंगे।
दीवारें दिखने लगी राजस्थानी रंग में
सम्मेलन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। दीवारों को राजस्थानी कल्चर दिखाते हुए रंग-रोगन किया गया है। हर चौराहे को अलग-अलग थीम पर सजाएंगे। शहर के एयरपोर्ट रोड पर भाटी सर्कल पर सभी देश के फ्लैग लगाए जाएंगे। इंडाना होटल रौ पर राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। भैरूजी चौराहे स्थित ताज हरि होटल के बाहर बने ब्रिज के नीचे जी-20 की थीम को डेकोरेट किया जाएगा।
पांच बत्ती एवं भैरूजी सर्किल पर योगा थीम का डेकोरेशन
इसके अलावा पांच बत्ती सर्किल को बांधनी और रिक्तियां भैरूजी चौराहे को योगा थीम से डेकोरेट किया जाएगा। रातानाड़ा सर्किल सर सेंड ड्यून्स व कैमल थीम व अमृता देवी तिराहा को ब्लैक बक थीम पर सजाया जाएगा। कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि इस तीन दिवसीय बैठक में जी-20 सम्मेलन के प्रतिनिधियों के अलावा 9 आमंत्रित राष्ट्र के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
30 सीसीटीवी कैमरे,70 से ज्यादा टावर अपग्रेड
हाल ही में जोधपुर शहर में 5जी लॉन्च किया गया था। मेहमानों को मोबाइल नेटवर्क को लेकर कोई दिक्कत न हो इसके लिए पूरे शहर में 70 से ज्यादा मोबाइल टावर को अपग्रेड किया गया है। इसके अलावा मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए नए टॉवर भी लगाए गए हैं।
इन देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
सनद रहें कि इस सम्मेलन में अर्जेंटीना,ऑस्ट्रेलिया,ब्राजील, कनाडा,चीन,फ्रांस,जर्मनी,इंडिया, इंडोनेशिया,इटली, जापान, मैक्सिको, रूस,सऊदी अरब,साउथ अफ्रीका, साउथ कोरिया, टर्की,यूनाइटेड किंगडम,यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका और यूरोपियन यूनियन देश के शेरपा और डेलिगेट्स जोधपुर आएंगे।
http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews