जोधपुर, कमिश्नरेट पुलिस जरूरतमंदो की मदद करने के लिए तत्पर रहती है, कोरोना के इस दौर में भी जोधपुर पुलिस द्वारा ऐसी ही मिशाल पेश की है, जहां एक ओर कोविड 19 की गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित करवाने का जिम्मा पुलिस पर है, वहीं जोधपुर आयुक्तालय की पुलिस किसी की मदद करने को भी आगे रही है। ऐसा ही एक उदाहरण आज खाण्डा फलसा थाना पुलिस ने प्रस्तुत किया।
दो दिन पूर्व ही महामन्दिर निवासी जयंतीलाल जिनकी दोनों किडनी खराब होने के कारण उनको बार-बार डायलेसिस करवाने की जरूरत पड़ती हेै, को पुलिस नाकाबन्दी के कारण अस्पताल आने जाने की समस्या का सामना करना पडा था।
ये भी पढ़े – स्टील फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
आज जब खाण्डाफलसा थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक दिनेश लखावत को पता चला कि जयन्तीलाल का आज पुनः डायलेसिस होना है तो थानाधिकारी स्वयं सरकारी जीप लेकर सुबह जल्दी उनके घर पहुंचे और जहां से उनको सरकारी वाहन में लेकर पांचवी रोड स्थित मिश्रीमल बाफना अस्पताल ले जाकर उनका डायलेसिस करवाया तथा पुनः उनको उनके महामन्दिर स्थित निवास स्थान पर छोड़ आए।