Doordrishti News Logo

कलक्टर ने किया एमडीएमएच में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण

  • व्यवस्थाओं का लिया जायजा
  • अधिकारियों को दिए निर्देश

जोधपुर,कलक्टर ने किया एमडीएमएच में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण। ज़िला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बुधवार को मथुरादास माथुर अस्पताल परिसर में चल रहे नवीन बिल्डिंग निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति जानी।

इस दौरान अग्रवाल ने स्वास्थ्य सुविधाओं, अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों सहित व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण-कार्य को शीघ्र प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने और कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।

इस समाचार को अवश्य पढ़िएगा – हाईकोर्ट के नए भवन निर्माण में आई लापरवाही सामने,कंपनी के खिलाफ केस दर्ज

उन्होंने ने संबंधित अधिकारियों को अस्पताल के संवेदनशील क्षेत्र, पार्किंग,बेसमेंट,छत,सीढ़ियां और जहां लोगों की आवाजाही कम है, ऐसी जगहों पर सीसीटीवी कैमरा, रोशनी और सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ताकि किसी प्रकार की अनहोनी घटना होने से बचा जा सके।

उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्य को समयावधि में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिये। अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने,पर्याप्त चिकित्सकों की व्यवस्था,मरीजों एवं परिजनों के ठहरने की उचित व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्वालिटी का विशेष ध्यान रखे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

इस अवसर पर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.बीएस जोधा,मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ नवीन किशोरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts: