Doordrishti News Logo

बादलों के बीच शीत बयार ने ठिठुराया, सूर्यदेव लुकाछिपी करने लगे

जोधपुर, पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी बना हुआ है। जो अभी तीन दिन तक और असर दिखाएगा। प्रदेश सहित मारवाड़ मेें बुधवार कई जगहों पर हुई बारिश से सर्दी चमक उठी है। मारवाड़ में बारिश रात को थम गई। आसमां पर बादल छाए हुए हैं। मगर ठंडी बयार ने कंपकंपी छुड़ा दी है। ठंडी हवा से बढ़ी ठिठुरन ने आमजन की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित किया है। जोधपुर में आज सूर्यदेव के रूक रूक कर दर्शन होते रहे। मगर धूप की कमी दिनभर खलती रही। बादलों के छाए हुए होने से सूर्यदेव उसकी ओट में ही छिपे रहे। बुधवार को हुई बारिश के असर से सड़क़ों पर अब भी पानी भरा हुआ है। मौसम विभाग ने आगामी 8 जनवरी तक मौसम के यथावत रहने की संभावना जताई है। 9 के बाद मौसम साफ होना शुरू होगा। इसके बाद शीतलहर चल सकती है।

देश के उत्तरी इलाकों में हो रही बर्फबारी और प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बादल बारिश का मौसम बना हुआ है। गत दस दिनों से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बारिश से एक तरफ किसानों के चेहरे खिले हुए हैं तो दूसरी तरफ शहरी लोगों की दिनचर्या में काफी परिवर्तन देखने को मिला है। जोधपुर शहर में आज भी बादल छाए हुए रहे। शीतल बयार ने कंपकंपी को बढ़ा दिया है।

इधर कोविड संक्रमण बढऩे से राज्य सरकार ने आठवीं तक बच्चों की स्कूलों को आगामी आदेश 17 जनवरी तक बंद किए जाने से नौनिहालों को भरी सर्दी में स्कूल जाने से राहत मिल गई। स्कूलों का शीत कालीन अवकाश भी 2 जनवरी को खत्म हुआ था। दो दिन स्कूल जाने के बाद अब फिर से अवकाश हो गया है। हालांकि ऑनलाइन क्लासेज जारी है। प्रदेश में अब भी 8 जनवरी तक मावठ के आसार बने हुए हैं। शुक्रवार को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से फिर बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। आगामी सप्ताह में सर्दी से राहत मिलने के आसार हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews