राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष ने की महिला सशक्तिकरण योजनाओं व अत्याचारों पर समीक्षा

जोधपुर संभाग के आठ जिलों के प्रशासन और पुलिस वरिष्ठ अधिकारी थे उपस्थित

जोधपुर(डीडीन्यूज),राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष ने की महिला सशक्तिकरण योजनाओं व अत्याचारों पर समीक्षा। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर शनिवार को जोधपुर प्रवास पर रहीं। इस दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों,विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ विस्तृत बैठक कर महिला एवं बाल अधिकारों, कानून और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न विषयों पर जागरूकता कार्यक्रमों पर जोर
राहटकर ने कहा कि पॉक्सो एक्ट की जानकारी नाबालिग लड़कों और लड़कियों,दोनों तक पहुंचाना आवश्यक है। इसके लिए स्कूल, कॉलेज और ओपन यूनिवर्सिटी में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं ताकि बच्चों को यौन अपराध, साइबर क्राइम,लिव-इन रिलेशनशिप व संबंधित कानूनी प्रावधानों की सही जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा इस वर्ष देशभर में ऐसे हज़ार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

एआई सशक्त नारी अभियान:
राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ने “एआई सशक्त नारी” अभियान के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सकारात्मक उपयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया और बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यार्थी,पुलिस,स्वास्थ्यकर्मी सहित विभिन्न वर्गों को प्रशिक्षण देकर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कानून लिंग निरपेक्ष होता है और जो भी गलत करेगा,उसे कानून के तहत सजा अवश्य मिलेगी।

वन स्टॉप सेंटर और सुकन्या समृद्धि योजना पर निर्देश
जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाएं। राहटकर ने वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) साखी के तहत सभी स्वीकृत पदों को यथाशीघ्र भरने के निर्देश दिए और कहा कि स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि पीड़ित महिलाओं को त्वरित सहायता मिल सके। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना के लिए विशेष अभियान चलाने का आह्वान किया और बताया कि इसमें जनप्रतिनिधियों को भी साथ लिया जाए,जैसा राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के सरपंच वेद प्रकाश खटीक ने अपने गांव में इस योजना को सफल बनाकर मिसाल पेश की है।

प्रोटेक्शन ऑफिसर और लोकल कमेटिया पुलिस प्रशासन के समन्वय के साथ करें कार्य
उन्होंने प्रोटेक्शन ऑफ वुमन फ्रॉम डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट (PWDVA, 2005) के तहत पुलिस और प्रोटेक्शन ऑफिसर के बीच बेहतर समन्वय पर बल दिया ताकि पीड़ित महिलाओं को सही और तुरंत मदद मिल सके। उन्होंने निर्देश दिया कि जिला प्रशासन द्वारा होर्डिंग्स और बैनर लगाए जाएं,लोकल कमेटी घरेलू कामगारों,मजदूर महिलाओं,मनरेगा में कार्यरत महिलाओं तक पहुंचकर उन्हें उनके अधिकारों की जानकारी दें और पैंपलेट आदि के माध्यम से पॉक्सो एक्ट की जानकारी भी प्रसारित की जाए। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा सभी जिलों की लोकल कमेटियों का प्रशिक्षण भी करवाया जाएगा।

प्री मेरिटल कम्युनिकेशन सेंटर प्रारंभ करवाएं
आयोग अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि जिला प्रशासन द्वारा प्री मैरिटल कम्युनिकेशन सेंटर प्रारंभ कर वहां पर वैवाहिक बंधन में बंधने वाले जोड़ो की काउंसलिंग करवाई जाए। इनके लिए नियुक्त काउंसलर्स को आयोग द्वारा ट्रेनिंग भी दी जाएगी। जिससे विवाह के पश्चात आने वाली समस्याओं व प्रकरणों में कमी आ सके।

महिलाओं से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा
राहटकर ने कहा कि महिलाओं से जुड़े जघन्य अपराधों जैसे दहेज, बलात्कार,साइबर क्राइम आदि से जुड़े प्रकरणों में शिकायतों का वापस ले लेना गलत है। पुलिस प्रशासन इसे समझे और इस पर प्रभावी कार्य करें। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,प्रधानमंत्री आवास योजना,स्टैंडअप इंडिया, राजीविका मिशन,लखपति दीदी, मातृ स्वास्थ्य योजना,शिक्षा क्षेत्र में महिला ड्रॉपआउट मिटाने,कौशल विकास,स्वयं सहायता समूह,महिला उद्यमिता,डिजिटल शिक्षा व सेवाओं जैसी योजनाओं को और प्रभावी बनाने पर बल दिया।

कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त जोधपुर राजेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को बुके भेंट किया। जिला कलक्टर फलोदी श्वेता चौहान ने साफा पहनाया तथा अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सीमा कविया ने शॉल ओढाई व जिला कलेक्टर जैसलमेंर ने प्लांट गिफ्ट किया। कार्यक्रम में सीमा कविया ने सभी का स्वागत तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ने अधिकारियों को मोमेंटो प्रदान कर उनका मनोबल बढाया। जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों ने अपनी-अपनी विभाग से संबंधित प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दी।

जोधपुर: ताश के पत्तों की तरह तीन तस्कर धराशाही

बैठक में ये थे उपस्थित
बैठक में पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह,अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सीमा कविया,डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधनाचार्य डॉ.बीएस जोधा,पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आलोक श्रीवास्वत,पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजऋर्षि वर्मा,पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय एवं यातायात) शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया,फलोदी जिला कलेक्टर श्वेता चौहान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम जवाहर चौधरी,अतिरिक्त जिला कलक्टर सिरोही दिनेश राय, अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाड़मेर राजेंद्र सिंह,उपनिदेशक स्थानीय निकाय विभाग जोधपुर आकांक्षा बैरवा,जिला रसद अधिकारी प्रथम अंजुम ताहिर समा,जिला रसद अधिकारी बाड़मेर कवरा राम चौधरी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर पाली अश्विन के पवार,मुख्य कार्यकारी अधिकारी पाली मुकेश चौधरी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईजी ऑफिस जोधपुर प्रेम धणदे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी ब्रजराज सिंह,सीएमएचओ बाड़मेर डॉ विष्णुराम विश्नोई,सीएमएचओ पाली डॉ विकास मारवाल सहित जोधपुर संभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।