कुत्तें को रोटी देने आई महिला के गले से चेन झपटी
जोधपुर, शहर के रातानाडा स्थित हाईकोर्ट कॉलोनी रोड पर कुत्ते का रोटी देने आई एक वृद्ध महिला के गले से झपटा मारकर बाइक सवार सोने की चेन ले गया। वह चिल्लाई तब तक वह ओझल हो गया। पीडि़त महिला ने अब रातानाडा थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। बाइक सवार बदमाश की तलाश की जा रही है।
रातानाडा पुलिस ने बताया कि हाईकोर्ट कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाली 56 साल की कुसुम जैन पत्नी कांति लाल जैन रात को अपने घर के बाहर गली में कुत्ते को रोटी देने आई थी। वह रोटी डाल रही थी तभी एक बाइक सवार युवक आया और गले पर झपटा मारा। गले से डेढ़ तोला वजनी चेन लूट कर ले गया। कुसुम जैन चिल्लाई तब तक बदमाश भाग निकला। घर आकर बात बताई। रातानाडा पुलिस ने बताया कि घटना में अब आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाश का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews