Doordrishti News Logo

कार का लॉक तोड़कर फोटोग्राफी कैमरा और रुपए चोरी

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),कार का लॉक तोड़कर फोटोग्राफी कैमरा और रुपए चोरी। शहर के प्रताप नगर स्थित सिद्धनाथ रोड पर एक रिसोर्ट में खड़ी कार का लॉक तोड़ कर कोई शख्स फोटोग्राफी कैमरा और रुपए चोरी कर ले गया। इस बारे में प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दी गई। फिलहाल कैमरा चोर का पता नहीं लगा है।

मानसिक विमंदित गृह में भर्ती युवक की मौत

प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि तिलवाडिय़ा फांटा बुधनगर निवासी सुरेश पुत्र ओमप्रकाश सोलंकी सिद्धनाथ रोड पर एक रिसोर्ट पर आया हुआ था। जहां पर वह अपना काम रहा था। उसने अपना एक फोटो ग्राफी कैमरों और पर्स आदि को कार में रखे थे। किसी शख्स ने कार का लॉक तोड़ दिया और फोटोग्राफी कैमरा और रुपए चोरी कर ले गया। मामले में हैडकांस्टेबल धन्ने सिंह जांच कर रहे हैं।