कार चालक भागा गाड़ी में मिली अवैध शराब और बीयर

जोधपुर,कार चालक भागा गाड़ी में मिली अवैध शराब और बीयर।शहर की मथानिया पुलिस ने नाकाबंदी में एक कार का पीछा किया। चालक कार को मालूंगा रोड पर लेकर गया और वहां कार को लावारिश छोडक़र भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से अवैध शराब और बीयर की बोतलें जब्त की। कार को जब्त कर लिया गया है।कार चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम में केस बनाया गया और उसे नामजद किया गया है।

यह भी पढ़ें – निजी बस ने लिया बाइक सवार को चपेट में,मौत

मथानिया थाने के एसआई प्रहलाद सिंह ने बताया कि पुलिस की तरफ से नाकाबंदी की जा रही थी। तब एक स्वीफ्ट कार को बड़ा कोटेचा-मालूंगा रोड पर रुकने का इशारा किया गया, मगर उसका चालक गाड़ी को वहां छोडक़र भाग गया। पुलिस ने कार की तलाशी में 24 पव्वे व्हिस्की और 21 बोतल बीयर जब्त की। कार को भी जब्त कर लिया गया। कार चालक की पहचान तिंवरी निवासी मोतीसिंह पुत्र मेघसिंह के रूप में की गई है। उसकी तलाश जारी है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews