जोधपुर, शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके में तीन बदमाश कार को रेत से निकालने में मदद के नाम पर कार ही चुराकर भाग निकले। दरअसल डीपीएस से कुड़ी की तरफ जाने वाले सडक़ का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में कार चालक की गाड़ी वहां रेत में धंस गई, जिस पर वहां खड़े तीन जनों से कार चालक ने मदद मांगी। इसके बाद दो बदमाश कार चालक के साथ धक्का देने में जुटे तीसरा स्टेरिंग सीट पर बैठ गया। गाड़ी जैसे ही स्टार्ट हुई तो तेजी से दो अन्य बदमाश भी कार में जा घुसे और कार दौड़ाकर भाग निकले। चौहाबो थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि मामले को लेकर पाल निवासी मुकेश पुत्र बद्रीराम जाट की ओर से रिपोर्ट दी गई। जिसमें बताया कि उसका एक मोटर गैराज है, जहां एक कार सर्विस के लिए आईं थी। उसे सर्विस करने के बाद खाना खाने के लिए वो सांगरिया बाइपास लेकर गया। लेकिन सड़क़ निर्माण के कारण कार रेत में जा धंसी। जिस पर तीन अज्ञात की मदद ली। जिस पर एक बदमाश चालक की सीट पर बैठ गया बाकी दो जनों ने मुकेश के साथ गाड़ी को धक्का लगाया। जैसे ही कार स्टार्ट हुई तो दो बदमाश कार में सवार हो भाग गए।