Doordrishti News Logo

इस बजट के “बजट” का पता नहीं- शेखावत

  • बजट प्रतिक्रिया
  • केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने राज्य के बजट को बताया झांसा
  • बोले,बेहतर होता गहलोत जी अपने पुराने वादों को पूरा करते और राज्य की टूटती अर्थव्यवस्था पर ध्यान देते

जयपुर,केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा पेश बजट को झांसा करार दिया। उन्होंने कहा कि गहलोत जी ने बजट के नाम ऐसी फिल्म का ट्रेलर दिखाया है, जिसकी स्क्रिप्ट चुनावी है। मेरा दावा है ये फिल्म फ्लॉप होगी, क्योंकि इस बजट के “बजट”(फंड) का पता नहीं है। शेखावत ने कहा कि बेहतर होता गहलोत जी अपने पुराने वादों को पूरा करते और राज्य की टूटती अर्थव्यवस्था पर ध्यान देते।

बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि राजस्थान के बजट में युवाओं को फिर छला गया है। पेपर लीक में फंसी परीक्षाओं को नई भर्ती की घोषणा बना दिया गया है। जहां एक करोड़ अभ्यर्थी पिछली भर्ती प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं, वहां रिक्त पदों पर नई नियुक्ति का वादा सफेद झूठ है। उन्होंने कहा कि घर का बजट संभालने वाली हमारी माताओं-बहनों की भूमिका को राज्य के बजट में नकार दिया गया है। महिला शक्ति को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की कोई योजना नहीं है। उज्ज्वला योजना मोदीजी की देन है,जिस पर अपना स्टीकर चिपकाने का प्रयास किया है गहलोत जी ने।

ये भी पढ़ें- पेपर लीक के बाद अब राजस्थान का बजट भी लीक-शेखावत

शेखावत ने कहा कि स्कूल और कॉलेज किसके भरोसे चलेंगे? शिक्षकों और प्राध्यापकों की कमी से जूझ रहे कॉलेजों में नियुक्ति का एक पंक्ति का भी प्रावधान नजर नहीं आ रहा। राज्य सरकार स्पष्ट करे कि सरकारी शिक्षण संस्थानों में नई नियुक्ति के लिए क्या आर्थिकी निश्चित की गई है?स्वास्थ्य का मुद्दा उठाते हुए शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार ने बजट से जनता को कैसे ठगने का प्रयास किया है,उसका उदाहरण चिरंजीवी योजना की बीमा राशि बढ़ाया जाना है। जब आपको इलाज की सुविधा ही नहीं देनी है तो बीमा की राशि बढ़ाना तो वैसे ही हुआ,जैसे हाथ में कुछ नहीं और दावा किया 25 लाख का। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हम देख चुके हैं, यह योजना जमीन पर लागू नहीं है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews