बजट तो अच्छा है धरातल पर इसके इंप्लीमेंटेशन को देखना जरूरी है-पूजा
जोधपुर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आज पेश किए राजस्थान बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुएभारतीय कम्पनी सचिव संस्थान की पूर्व अध्यक्ष सीएस पूजा चंदानी कहा कि इस बजट मे महिलाओं एवं युवाओं के लिए कई सौगाते दी हैं क्योंकि यह चुनावी साल का बजट है एवं इसका विषय है बचत राहत एवं बढ़त। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने महिलाओं के हितकर कई घोषणाएं की हैं।
उन्होंने कहा कि रोडवेज में सफर करने वाली महिलाओं को किराए में 50 प्रतिशत छूट मिलेगी। उज्वला योजना के तहत ग्रहणी को गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा जिसकी कीमत 1000 है। बिजली की 100 यूनिट फ्री कर दी है जो कि गत वर्ष में 50 यूनिट थी। छात्राओं को 20 हजार स्कूटी वितरित की जाएगी जो कि गत वर्ष में 15 हजार थी। इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी का प्रावधान भी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- इस बजट के “बजट” का पता नहीं- शेखावत
महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे जहां 200 स्टूडेंट्स पढ़ेंगे एवं 1000 इंग्लिश मीडियम स्कूल राज्य में खोले जाएंगे। स्टार्टअप को प्रोत्साहन देते हुए कई घोषणाएं की।
10000 युवाओं को नॉर्थ ईस्ट सहित देश में कल्चरल एक्सचेंज के लिए भेजने का काम किया जाएगा एवं युवा उत्सव आयोजित होंगे। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रति परिवार राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए की घोषणा की गई।
कुल मिलाकर चुनावी बजट होने के कारण बजट तो काफी अच्छा है लेकिन धरातल पर इसके इंप्लीमेंटेशन को देखना जरूरी है। आम नागरिक को सरकार से काफी अपेक्षाएं होती हैं। आशा है कि यह बजट आम नागरिक को एवं पंक्ति में खड़े हुए आखिरी व्यक्ति तक लाभकारी हो सके।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews