हाथ में ड्रिप चढ़ी थी, डिप्रेशन था, सुसाइड की आशंकाजो
जोधपुर, शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित मेडिपल्स अस्पताल के एक नर्सिंगकर्मी का शव आज उसके कमरें में मिला। वह जीत कॉलेज मेें ही बने हॉस्टल रूम मेट के साथ रहता था। पलंग पर पड़े उसके शव की जांच में पता लगा कि हाथ में ड्रिप चढ़ी थी,जो खत्म हो गई थी। बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर मौका मुआयना किया गया। वह डिप्रेशन में बताया गया है। आशंका है कि उसने खुदकुशी की होगी। फिलहाल मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो पाएगा। शव को कार्रवाई के लिए एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। कुड़ी थानाधिकारी जुल्फिकारअली ने बताया कि रविवार की देर शाम सूचना मिली कि जीत कॉलेज स्थित हॉस्टल के रूम में एक युवक अपने कमरें में मृत पड़ा है और शव भी पलंग पर है। इस पर पुलिस वहां पहुंची। उन्होंने बताया कि मृतक नागौर जिले जीरावंडी निवासी 26 साल को दिनेश गिरी पुत्र भगवत गिरी है। वह पिछले तीन माह से मेडिपल्स अस्पताल में नर्सिंग में लगा हुआ था।
हाथ में चढ़ रखी थी ड्रिप
थानाधिकारी ने बताया कि मौका मुआयना से पता लगा कि मृतक दिनेश गिरी ने अपने एक हाथ पर ड्रिप चढ़ा रखी थी। जोकि खत्म हो गई थी। वह रविवार सुबह ही ड्यूटी से लौटा था और कमरे पर गया था। शाम को ड्यूटी पर जाना था। मगर वह बाहर नहीं आया तब किसी स्टाफ ने जाकर पता किया। इस पर कमरा भीतर से बंद मिला। तब अन्य को बुलाकर वीडियोग्राफी करवाई। इस पर वह पलंग पर मृतावस्था में दिखा।
अविवाहित था, तीन माह पहले ही लगा था मेडिप्ल्स में
थानाधिकारी ने बताया कि वह अविवाहित था और तीन महिने पहले ही मेडिपल्स अस्पताल में लगा था। इससे पहले वह प्रेक्षा अस्पताल में काम कर चुका था।
आईफोन बंद मिला
दिनेश आईफोन यूज लेता था। मगर इंटरलॉक होने से वह नही खुल पाया है। वह किससे बात करता और किससे चैट होती इस बारे में फोन लॉकिंग खुलने पर ही पता चल पाएगा। स्टाफ से पड़ताल में सामने आया कि वह डिप्रेशन में भी था। यहां लगा तब से वह डिप्रेशन में चल रहा था। उसने सुसाइड किया या नहीं यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुलासा हो पाएगा।