घर से निकले युवक का शव नाडी में मिला, भाई ने लगाया दो लोगों पर हत्या का आरोप
जोधपुर, जिले के खेड़ापा स्थित धनारीकलां में रहने वाले एक युवक का शव गांव की नाडी में मिला। वह 7 नवंबर को अपने घर से निकला था। मृतक के भाई ने दो लोगों पर हत्या कर शव को नाडी में डालने का आरोप लगाया और केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने शव का मथुरादास माथुर अस्पताल मेें मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। आरंभिक तौर शरीर पर जाहिरा चोट नजर नहीं आई है। शव तीन दिन पुराना होने से सड़ांध मार रहा था। फिलहाल पुलिस ने नामजद दो लोगों से पड़ताल आरंभ की है। मृतक के मानसिक रोगी होने का भी संदेह है। वह अपने ससुराल मूंडवा नागौर में ही रहता था। वह अभी दिपावली पर ही गांव आया था।
खेड़ापा थानाधिकारी गिरधारीराम ने बताया कि धनारीकलां निवासी 27 साल के शेराराम पुत्र रामदीन चौकीदार का शव गांव की नाडी में मिला। उसका ससुराल नागौर जिले के मूंडवा स्थित करलू गांव में आया है। दीपावली पर वह गांव आया था। 7 नवंबर को वह अपने घर से निकल गया। बाद में उसके भाई पप्पूराम और उसकी भाभी ने तलाश की थी। मगर उसका पता नहीं लगा। इस बीच सूचना मिली कि शेराराम गांव की ही नाडी में पड़ा है। इस पर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने पहचान के बाद शव का मथुरादास माथुर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है। इधर मृतक के भाई पप्पूराम ने दो युवकों गांव के ही मांचाराम बावरी और नागौर के कुरछी निवासी सांगाराम पर हत्या कर शव को नाडी मेें फेंकने आरोप लगाया है। थानाधिकाररी गिरधीराम ने बताया कि मृतक के शरीर पर जाहिरा चोट के निशान नहीं मिले है। फिलहाल दोनों नामजद से पूछताछ की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews