Doordrishti News Logo

आइसक्रीम लाने का कहकर घर से निकली नाबालिग छात्रा का शव तालाब में मिला

परिजन ने कराए नाबालिग के नैत्रदान

जोधपुर,आइसक्रीम लाने का कहकर घर से निकली नाबालिग छात्रा का शव तालाब में मिला। शहर के प्रताप नगर स्थित चांदणा भाखर सैन कॉलोनी में रहने वाली एक किशोरी मंगलवार की रात को अपने घर से आइसक्रीम लाने का कहकर निकली। काफी देर तक नहीं आने पर परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की। तब गुरों का तालाब के पास में उसकी गाड़ी नजर आई। इस पर पुलिस को सूचना दिए जाने के साथ वहां तालाब में तलाश करवाई। दो घंटे की मशक्कत कर शव को गोताखोरों द्वारा निकाला गया। वह पानी में गिरी अथवा सुसाइड किया इसका आरंभिक तौर पर खुलासा नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें – सूने घर से डीवीआर और प्लॉट से सामान चोरी

प्रतापनगर थाना पुलिस ने बताया कि चांदणा भाखर गली-16 निवासी दिव्या (16) पुत्री आनंद आचार्य रात 11 बजे घर से गाड़ी लेकर निकली थी। काफी देर तक जब वह नहीं आई तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। घरवाले तालाब पहुंचे, जहां बाहर गाड़ी खड़ी थी लेकिन वहां पर वह नजर नहीं आई। परिजनों ने जब इसकी सूचना मिलते पुलिस को दी। तब वह तुरंत मौके पर पहुंचे। इसके बाद गोताखोरों को भी वहां पर बुला लिया। रात करीब एक बजे नाबालिग छात्रा को निकाला। इसके बाद उसे अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर बुधवार को शव परिजन को सौंपा। दिव्या के निधन के बाद परिजनों ने उसके नेत्रदान भी करवाए।

Related posts: