Doordrishti News Logo

बाइक सवार का ज्वैलरी भरा बैग भरे बाजार गिरा ऑटो चालक को मिला

  • ऑटो चालक की ईमानदारी
  • बैग में थे 17-18 तोला सोने के जेवर
  • वापिस पाकर परिवादी का चेहरा खिला
  • ऑटो चालक को सम्मानित करने की सिफारिश

जोधपुर(डीडीन्यूज),बाइक सवार का ज्वैलरी भरा बैग भरे बाजार गिरा ऑटो चालक को मिला। शहर के घंटाघर-नई सडक़ के बीच में एक बाइक सवार व्यक्ति का ज्वैलरी से भरा बैग नीचे गिर गया। बाद में पता लगा तो उसके होश उड़ गए। बैग में बीस लाख कीमत के 17-18 तोला जेवरात थे। सदर बाजार को इस बारे में जानकारी दी गई। पुलिस ने बैग की तलाशी के लिए टीम को लगाया।

इसे भी पढ़ें – बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ पहुंचे जोधपुर

दो घंटे के परिश्रम के बाद आखिर बैग एक ऑटो चालक के पास मिला। खुद ऑटो चालक ने पुलिस को फोन कर बैग उसके पास होने की जानकारी दी। सदर बाजार थानान्तर्गत सोजती गेट चौकी पहुंच कर बैग मालिक को ज्वैलरी से भरा बैग लौटाया गया। ऑटो चालक की ईमानदारी और गहनों को देख कर बाइक चालक का मुर्झाया चेहरा फिर से खिल उठा। इधर सदर बाजार पुलिस ने ऑटो चालक की ईमानदारी को देखते हुए उसे पुलिस आयुक्तालय की तरफ से सम्मानित करने की सिफारिश की है।

दरअसल कुड़ी भगतासनी सेक्टर 8 में रहने वाला कालूसिंह पुत्र सज्जन सिंह घंटाघर में मिश्रीलाल होटल पर कार्य करता है। उसकी पत्नी के गहने पीहर बुड़कियां में रखे हुए थे। जिसे लेने के लिए वह सोमवार की सुबह बुड़किया गया था। बाद में गहनों का बैग लेकर वह सीधे घंटाघर होटल पर कार्य करने पहुंच गया। शाम सवा सात बजे होटल से कार्य खत्म कर अपनी बाइक से घर की तरफ लौटने लगा।

गहनों का बैग बाइक पर टंगा था 
उसने गहनों का बैग अपनी बाइक के हैण्डल में लटका दिया। वह बाइक लेकर निकला। मगर आगे जाकर पता लगा कि बाइक पर टंगा बैग गायब है। जिसमें तकरीबन 17-18 तोला सोने के जेवर जिनमें आड,दो पुणच,बाजूबंद की जोड़ी आदि थे। इन जेवरात की कीमत भी तकरीबन 20 लाख रुपए थी। बैग गायब होते देख उसके होश उड़ गए।

पुलिस को दी सूचना 
सदर बाजार पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई। तब थानाधिकारी माणकराम विश्रोई,एएसआई नेमीचंद,हैडकांस्टेबल हनुमानराम, कांस्टेबल दिनेश,पुखराज एवं अनोपराम की टीम ने नई सडक़ से लेकर सोजती आदि क्षेत्रों में आने वाले सीसीटीवी फुटैजों को खंगाला।

ऑटो चालक ने दी जानकारी 
पुलिस बैग की तलाश में जुटी थी कि एक ऑटो चालक चमनपुरा गली नंबर 1 निवासी लाल मोहम्मद उर्फ लालजी पुत्र अब्दूल रज्जाक ने पुलिस को सूचना दी कि वे जिस बैग की तलाश में जुटे हैं वह तो उसके पास है। वह घंटाघर से नई सडक़ जा रहा था तब गोल्डन सिनेमा के सामने यह बैग मिला था। बाइक से गिरने पर चालक का पीछा किया तो वह कुछ देर बाद ओझल हो गया।

सोजती गेट सदर बाजार चौकी पर आया 
ऑटो चालक ने सोजती गेट चौकी पर पहुंच कर परिवादी कालूसिंह को उसका ज्वैलरी का बैग पुलिस की मौजूदगी में सुपुर्द किया। बैग पाकर कालू सिंह का चेहरा फिर से खिल उठा। उसने ऑटो चालक द्वारा दिखाई गई ईमानदारी की सराहना की।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।

Related posts:

युवक पर चाकू से जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार

December 15, 2025

भदवासिया न्यू सब्जी मंडी में विक्रेता पर प्राण घातक हमला,गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार बाइक जब्त

December 15, 2025

बालोतरा से पचपदरा नई रेल लाइन के फ़ाइनल लोकेशन सर्वे को मिली मंजूरी

December 15, 2025

यांत्रिक शाखा-1को अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब

December 15, 2025

मुख्यमंत्री का जन्मदिन गौसेवा और संस्कार भाव से मनाया

December 15, 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल ने किया मोती डूंगरी गणेश व गोविंददेव के दर्शन

December 15, 2025

ट्रक में गुप्त चेम्बर से 498 पेटी अवैध शराब बरामद

December 15, 2025

रेल कर्मियों की सजगता से जयपुर स्टेशन पर फर्जी UTS टिकट का मामला पकड़ा

December 15, 2025

दुष्कर्म पीडि़ता के खिलाफ भी आरोपी युवक के पिता ने कराया केस दर्ज

December 15, 2025