Doordrishti News Logo

बैंक कर्मचारी मेडिकल शॉप पर दवाई लेने रुका,शातिर स्कूटी पर टंगा बैग ले उड़ा।

बैग में लेपटॉप के साथ जरूरी दस्तावेज थे

जोधपुर,बैंक कर्मचारी मेडिकल शॉप पर दवाई लेने रुका,शातिर स्कूटी पर टंगा बैग ले उड़ा। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड गायत्री नगर में एक एलएल0मेडिकल शॉप के निकट से बैंक कर्मचारी का लेपटॉप बैग चोरी हो गया। बैग में बैंक से संबंधित दस्तावेजों के साथ बैंक की चाबियां भी थी। इस बारे में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें – शिविर में उत्साह से रक्तदान किया

पुलिस ने बताया कि बिड़ला स्कूला के सामने वैष्णव नगर निवासी अर्जुनसिंह कोटेचा पुत्र भंवरसिंह की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह आखलिया के पास में उज्जीवन बैंक में काम करता है। 30 जुलाई की शाम पौने आठ बजे वह बैंक से काम निपटा कर अपनी स्कूटी लेकर घर जा रहा था। तब रास्ते में गायत्रीनगर में एक मेडिकल शॉप पर दवाई लेने रूका था। उसने स्कूटी में अपना बैग लटका रखा था। वह दवाई लेकर लौटा तब तक उसका बैग कोई चुरा ले गया। बैग में उसका लेपटॉप, बैंक की चाबियां, कार की आरसी, डीएल, चार्जर, ईयरफोन सहित जरूरी दस्तावेज थे। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस अब बैग चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Related posts: