द कंप्लीट वुमन नाटक का देख अभिभूत हुए दर्शक

  • जोधपुर की मयूर नाट्य संस्था की जवाहर कला केंद्र जयपुर में प्रभावी प्रस्तुति
  • डॉ नीतू परिहार का बेहतरीन अभिनय

जयपुर,मयूर नाट्य संस्था जोधपुर द्वारा जवाहर कला केंद्र,जयपुर में योगेश त्रिपाठी द्वारा आलेखित एकल पात्रीय नाटक ‘द कंप्लीट वुमन’ का मंचन किया गया। नारी की जीवन यात्रा को अनुपम तरीके से दर्शित करते इस नाटक में दिखाया गया कि आदमी और औरत दोनों ईश्वर द्वारा निर्मित है, ईश्वर की कोई भी रचना अधूरी हो ही नहीं सकती परंतु हमारे सामाजिक तंत्र ने कहीं न कहीं औरत को अधूरी नाम से ही अंकित कर रखा है। पुरुष वर्चस्व वाली व्यवस्था में औरत के इर्द-गिर्द ताना-बाना बुन उसकी पूर्णता के कई मापदंड निर्धारित किए गए हैं।

समय के साथ उन मापदंडों में कोई बदलाव नहीं किया गया, नतीजतन यह अब अर्थ खो चुके हैं। किसी भी विचारधारा के अनुसार औरत का अस्तित्व ही उसे पुरुष से जुदा करता है, आज के युग में औरत की अस्मिता, उसका वजूद, उसकी सेल्फ आईडेंटिटी काफी मायने रखने लगी है तथा उसे बरकरार रखने के लिए अब वो सतत संघर्षरत है।

द कंप्लीट वुमन नाटक का देख अभिभूत हुए दर्शक

“द कंप्लीट वुमन” में अपनी कहानी कह रही निशी कई सवाल हमारे सामने खड़े करती है और हमें विचारने पर मजबूर करती है कि क्या ढर्रे से चली आ रही व्यवस्था को अब समयानुसार बदल नहीं जाना चाहिए? बदलते युग, बदलते परिमापों के साथ पुरुष-औरत के अंतर संबंधों को पुनः व्याख्याथित करने की आवश्यकता को रेखांकित करने का संकेत देते इस नाटक में डॉ नीतू परिहार ने निशी की भूमिका में बेहतर अभिनय कर अपनी विशेष छाप छोड़ दी। नाटक का निर्देशन डॉ. एसपी रंगा द्वारा किया गया। मंच परिकल्पना रमेश भाटी नामदेव, रंग दीपन सहजोर अली, संगीत एसपी रंगा तथा विशेष सहयोग प्रतिभा ने व मंच व्यवस्था सईद खान द्वारा की गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews