दो साल से फरार धोखाधड़ी का इनामी आरोपी को पकड़ा

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। दो साल से फरार धोखाधड़ी का इनामी आरोपी को पकड़ा। कमिश्नरेट की रातानाडा थाना पुलिस ने दो साल से फरार धोखाधड़ी के एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में उसके पुत्र की भी तलाश जारी है। पुलिस ने दोनों आरोपी पिता-पुत्र पर एक-एक हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है।

इसे भी पढ़ें – कड़ी सुरक्षा के बीच हुई आरएएस प्री परीक्षा

डीसीपी पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि हरिनगर पीएफ ऑफिस हाल गंगा महल अपार्टमेंट अजीत कॉलोनी निवासी राजेश लाम्बा पुत्र स्व.बीरबलराम ने धोखाधडी एवं जालसाजी को लेकर पुलिस थाना रातानाडा में 2022 में मामला दर्ज करवाया था। मामले में नई होद रोड व्यास कॉलोनी चांदपोल निवासी गिरधारी सिंह पुत्र दाउसिंह और उसका पुत्र महेन्द्रसिंह आरोपी थे।

मामला दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी पिता-पुत्र फरार हो गए थे। तब दोनों आरोपियों पर एक-एक हजार रुपए का इनाम भी रखा गया। मुल्जिमों की आमद रपत एवं संभावित ठिकानों के बारे में लगातार निगरानी रखते हुए खाण्डाफलसा हल्का क्षेत्र से गिरधारी सिंह को दस्तयाब कर पुलिस थाना रातानाडा को सुपुर्द किया गया। आरोपी के पुत्र की तलाश जारी है