फायरिंग के लिए पिस्टल उपलब्ध कराने वाला आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज),फायरिंग के लिए पिस्टल उपलब्ध कराने वाला आरोपी गिरफ्तार। करीब ढाई माह पहले पावटा क्षेत्र में दिगंबर सिंह पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने पिस्टल उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस दो दिन का रिमांड लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। दो नाबालिगों को संरक्षण में लेकर बाल सुधार गृह भिजवाया था। पुलिस अब शेष आरोपी जेठूसिंह व उम्मेद सिंह फौजी की तलाश कर रही है।
युवक ने भूलवश खाया कीटनाशक, मौत
महामंदिर पुलिस ने बताया कि गत दस मार्च की रात को फायरिंग मामले में मुख्य शूटर सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा प्रकरण से जुड़े दो नाबालिगों को भी निरूद्व किया गया था। उन्होंने बताया कि फायरिंग के लिए पिस्टल उपलब्ध कराने वाले सेनणी भावंडा जिला नागौर हाल खींवसिंह की मूर्ति ओमनगर माता का थान निवासी देवेंद्र सिंह उर्फ मनु उर्फ मनसा पुत्र भंवर सिंह को मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया है। न्यायालय ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर अनुसंधान से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।