आरोपी से मौका तस्दीक कराई, सोमवार को बैंक लोन के बारे जुटाएंगे जानकारी

वृद्धा की हत्या का मामला

जोधपुर(डीडीन्यूज),आरोपी से मौका तस्दीक कराई, सोमवार को बैंक लोन के बारे जुटाएंगे जानकारी। शहर के मंडोर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक बुजुर्ग महिला की लूट के इरादे से हत्या की गई,हत्या के आरोपी से रविवार को मौका तस्दीक कराई गई। पुलिस उसके द्वारा लूट की कंठी से बैंक से लोन लेने की जानकारी भी आज जुटाएगी। उसे रविवार को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। उसके द्वारा कंठी गिरवी रख 1.15 लाख का लोन भी ले लिया गया था। वह कर्जदार हो रखा है।

यह भी पढ़ें शांतिपुरा व्यापारी सेवा संस्था का गठन

मंडोर थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि मंगलवार को अस्सी फुट माता का थान निवासी गजराई देवी प्रजापत (70) को रोजाना सुबह बेटा मोटरसाइकिल पर भोमियाजी थान के पास बाड़े में छोड़कर जाता है। गजराई देवी पिछले काफी सालों से बाड़े की जमीन पर बैठकर मटकियां व मिट्टी के बर्तन बेचा करती थी। शाम को अंधेरा होने के बाद पड़ौस के दुकानदार की अचानक बाड़ें के भीतर नजर पड़ी, जहां गजराई देवी खाट पर सोती दिखी। दुकानदार ने पास में जाकर देखा उसे सिर से खून बह रहा था। उसने तुरंत उसके बेटे को फोन लगाकर बुलाया। गजराई देवी के पैरों के कड़ले,गले की कंठी,नाक, चांदी के आभूषण सहित अन्य आभूषण नहीं थे।

उसके सिर में गहरी चोट लगने से खून खाट के नीचे जमीन पर टपक रहा था। ब्लाइंड मर्डर के इस केस में बालसमंद चुंगी नाका के पास रहने वाले अश्कर पुत्र मंकतू को गिरफ्तार किया गया। उसका आपराधिक रिकॉड रहा है। उसके खिलाफ पहले भी मंडोर थाने में तीन नकबजनी और एक प्रकरण लूट का महामंदिर में दर्ज हो रखा है।