Doordrishti News Logo

पानी टैंकरमय ट्रेक्टर चुराने का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

जोधपुर,पानी टैंकरमय ट्रेक्टर चुराने का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार। शहर की बनाड़ पुलिस ने 22 अप्रेल की रात को ब्राह्मणों का बास से पानी टैंकर मय ट्रेक्टर चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पानी टैंकरमय ट्रेक्टर को जब्त किया गया है। अग्रिम पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें – चुनावी सभा में बेहोश हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

बनाड़ पुलिस ने बताया कि ब्राह्मणों का बास निवासी उगमदास पुत्र सूरजमल की तरफ से रिपोर्ट दी गई कि उसने अपना पानी टैंकर मय ट्रेक्टर 22 अप्रैल की शाम को खड़ा किया था। आधी रात को उठा तो यह अपने स्थान पर नहीं मिला। इस पर पुलिस ने माममला दर्ज करते हुए अब आरोपी पीपाड़ शहर कि साथिन निवासी भागीरथ पुत्र गंगाराम जाट को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पानी टैंकरमय ट्रेक्टर को जब्त किया है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews