Doordrishti News Logo

महिला से बैग लूट का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जोधपुर,महिला से बैग लूट का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।शहर के सरदारपुरा गांधी मैदान के पीछे मंदिर जा रही महिला से बैग लूटने वाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उससे लूटा गया बैग और अन्य सामग्री जब्त की गई है। वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें – अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण

सरदारपुरा थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि सरदारपुरा प्रथम बी रोड 34ए में रहने वाली मीना सोनी पत्नी सुरेंद्र सोनी की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसमेें बताया कि 23 मई की सुबह वह अपने घर से पैदल गांधी मैदान के पीछे मंदिर जा रही थी। तब एक बाइक पर बदमाश आया और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर बैग ले गया। बैग में घर की चाबियां और एटीएम कार्ड आदि थे।

थानाधिकारी दिलीपसिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच के लिए गठित पुलिस की टीम ने आस पास लगे सीसीटीवी फुटेजों की जांच के बाद एक आरोपी न्यू कोहिनूर सिनेमा के सामने बापू कॉलोनी आदर्श प्याउ के पीछे रहने वाले हुसैन उर्फ शेणिया पुत्र रफीक खां को गिरफ्तार किया है। उसे लूटा गया बैग, चाबियां आदि जब्त करने के साथ वारदात में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया गया है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: