जालोर में हत्या के आरोपी ने कुड़ी में लगाया फंदा
जोधपुर, शहर के निकट कुड़ी भगतासनी सेक्टर 2 में हत्या के आरोप में फरार चल रहे एक व्यक्ति ने साले के मकान में फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाद में मौका मुआयना करने के साथ शव को एम्स अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। वक्त घटना वह घर पर अकेला था।
कुड़ी थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि जालोर के कोतवाली थानान्तर्गत रामपुरा कॉलोनी गोडजी निवासी जगदीश पुत्र मांगीलाल माली की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसका भाई 40 वर्षीय गोपाराम माली यहां जोधपुर में कुड़ी स्थित सेक्टर 2 में अपने साले के मकान पर रहता था और एक दुकान पर काम करता था। वक्त घटना उसके भाई का बेटा दुकान पर गया हुआ था और गोपाराम घर पर अकेला था। तब उसने घर में रस्सी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पता लगने पर पुलिस को सूचना दी गई।
थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि मृतक गोपाराम के खिलाफ जालोर में हत्या का मामला दर्ज हो रखा था। जिसमें तीन अपराधी पकड़े गए थे, जिसमें उसका एक साला भी शामिल था। गोपाराम संभवत: पुलिस से बचने के लिए फरारी काट रहा था। इसी अवसाद में आकर संभवत: उसने फंदा लगाकर अपनी जान दी। शव का एम्स चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews