Doordrishti News Logo

कबाड़ संचालक से ढाई लाख की लूट के आरोपी नहीं लगे हाथ

जोधपुर,शहर के झालामंड स्थित गुढ़ा बाइपास के निकट सोमवार की शाम को एक कबाड़ के गोदाम से अज्ञात बदमाश हथियारों की नोंक पर कबाड़ संचालक से ढाई लाख रुपए लूटकर ले गए थे। लुटेरों का आज दूसरे दिन भी पता नहीं लगा। पुलिस उनकी पहचान के साथ तलाश में लगी है।

ये भी पढ़ें- कन्या महाविद्यालय में कार्यशाला आयोजित

कमला नेहरू नगर निवासी राजू बंगाली की झालामंड बाइपास पर कबाड़ी की दुकान है। उसने पुलिस को बताया कि शाम पौने सात बजे उसकी दुकान पर पांच-छह जने आए, पिस्तौल दिखाकर उसे डराया धमकाया, साथ ही जान से मारने की धमकी दी। छीना-झपटी कर मारपीट करते हुए उसकी दुकान के गल्ले में हाथ डाल ढाई लाख रुपए लूट लिए।

कबाड़ संचालक के अनुसार एक ने पीला जैकेट पहना हुआ था, सभी उसके लिए अज्ञात थे। जिन्होंने नकाब पहन रखा था। लुटेरे दो बाइक लेकर आए थे,जो भी बहुत दूर खड़ी की। उसी बाइक से फरार हो गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews