शोरूम से टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लेकर चंपत,आरोपी गिरफ्तार
कंपनी प्रतिनिधि को गाड़ी से उतारकर डराया धमकाया
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। शोरूम से टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लेकर चंपत,आरोपी गिरफ्तार। शहर के बासनी थाना क्षेत्र में एक वाहन शोरूम से कार को टेस्ट ड्राइव के नाम पर युवक भगा ले गया। घटना शनिवार शाम की है इसको लेकर कंपनी के प्रतिनिधि की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद त्वरित कार्रवाई। करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़िएगा – पेट्रोल पंप संचालक को जान की धमकी देने वाला गिरफ्तार
बासनी थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि माता का कुंड चांदपोल निवासी श्रवण वैष्णव पुत्र भगवान दास वैष्णव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें बताया कि वह सरस डेयरी के पास ऋषभ कार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत है।
शनिवार शाम को वहां रोहिलाकलां लूणी निवासी महिपाल आया। उसने कंपनी की क्विड कर को टेस्ट ड्राइव के लिए मांगा। टेस्ट ड्राइव करने के समय कंपनी की कार को भगा ले गया। वह उसके साथ टेस्ट ड्राइव पर गया। टेस्ट ड्राइव वाहन को अपनी बहन इन्द्रा बिश्नोई,भादू मार्केट के सामने ले गए वहां पर परिवादी को डरा धमकाकर गाड़ी से नीचे उतारकर वाहन को भगा ले गया।
थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे कैमरे चैक किए गए। इस बार बाद में आरोपी रोहिचाकलां लूणी निवासी महिपाल पुत्र भंवर लाल विश्रोई को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के खिलाफ पहले से ही चोरी,एनडीपीएस व मारपीट के 7 प्रकरण दर्ज है। पुलिस की टीम में एएसआई श्यामलाल, हैड कांस्टेबल कमलेश,कांस्टेबल श्रवणराम, शंकर लाल,राजेश एवं डूंगराराम आदि शामिल थे।