इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर वीडियो पोस्ट करने का आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर,इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर वीडियो पोस्ट करने का आरोपी गिरफ्तार। शहर की सदर बाजार पुलिस ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर वीडियो पोस्ट करने का आरोपी को गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी दयालाल ने बताया कि परिवादी की प्राप्त रिपेार्ट पर सहायक पुलिस आयुक्त वृत केन्द्रीय मंगलेश चुण्डावत के सुपरविजन में आरोपी कमल किशोर सोनी को इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर वीडियो पोस्ट करने के मामले मे गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें – युडी टैक्स फर्म के खिलाफ नगरीय विकास मंत्री ने दिये जांच के आदेश

23 जून को घोड़ों का चौक निवासी परिवादी ने लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि इस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर मेरी बेटी का आपत्तीजनक वीडियो किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपलोड कर दिया है। इस्टाग्रम पर फर्जी आईडी बनाकर वीडियो अपलोड करने की बात मेरे रिश्तेदारों ने मुझे बतायी तब मैने भी जब इंस्टाग्राम देखा तो मेरी बेटी का वीडियो अपलोड था। थानाधिकारी ने बताया कि मामले मे तकनिकी साधानो का प्रयोग कर एवं इंस्टाग्राम द्वारा प्रकरण में प्राप्त इलेक्ट्रोनिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के मोबाइल नम्बर प्राप्त कर फर्जी आईडी बनाकर वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी कमल किशोर सोनी उर्फ पिन्नू पुत्र केवलचंद सोनी निवासी बड़ा गुड़ा पुलिस थाना बगडी जिला पाली को आईडेन्टीफाई किया गया। आरोपी कमल किशोर सोनी को भनक लग जाने से फरार हो गया। जिस पर पुलिस की टीम एएस आई नेमीचंद,कांस्टेबल पुखराज, महेश कुमार एवं ताराचंद की गठित कर आरोपी को पकड़ा जा सका।