Doordrishti News Logo

एनआई एक्ट का फरार मुल्जिम चार साल बाद गिरफ्तार

जोधपुर,शहर की बोरानाडा पुलिस ने एनआई एक्ट में चार साल से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को आज गिरफ्तार किया है। वह पते बदल बदल कर रह रहा था। गोपनीय सूचना पर पुलिस ने उसे दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि वीर मोहल्ला खांडाफलसा हाल रामदेव मंदिर के पास मसूरिया निवासी द्वारका सिंह पुत्र खुशालसिंह को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़िए-अंग्रेजों के जमाने से नहीं हुआ कोई बदलाव तब से उपेक्षा सह रहे पत्रकार-सुनील मेहता

उसके खिलाफ जोधपुर महानगर न्यायालय की तरफ से एनआई एक्ट में स्थाई वारंट जारी हो रखा था। वह पिछले चार साल से फरार चल रहा था। वह अपनी जगह बदल बदल कर रह रहा था। पुलिस की टीम में शामिल रहे कांस्टेबल रामनिवास एवं सवाई सिंह द्वारा उसे पकड़ा जा सका।

यहां क्लिक कीजिए-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews