Doordrishti News Logo

जोधपुर, ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 बाबा प्रकाश पुरी महाराज का 89वां जन्मोत्सव सगरवंशी ओड राजपूत समाज और मुक्तिधाम महाकालेश्वर महादेव के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से सेवाकार्य के साथ सादगी से श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

इस दौरान बालेसर पंचायत समिति के उटांबर गांव में राज्य के प्रथम प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया और गांव के लोगों को पौधे वितरण किए।

समाजसेवी गोविंद सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना काल के दौरान कोरोना वारियर्स के रूप सर्व समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर पंकज जांगिड़ को माला व साफा पहनाकर तथा धार्मिक ग्रंथ भेंट कर सम्मानित किया गया।

Money saving deal’s everyday

कार्यक्रम के दौरान ओड राजपूत समाज के कार्यकर्ता पुखराज ओड, गोविंद सिंह चौहान, प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह, पंकज, रमेश गहलोत, सुनील राठौड़, राकेश, विक्रम सिंह, मनोज, अजय सिंह, पृथ्वी सिंह, सचिन, सोनू, शैतान सिंह, लक्षित ओड, नरेश कुमार, गजेंद्र सेन, मातृशक्ति लता काटिवाल, पुष्पा राठौड़ सहित उटांबर विद्यालय के सभी स्टाफ व ग्रामवासी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े – परिवार सहित पैतृक गांव गया, चोर पांच लाख का सोना दो लाख की चांदी ले गए

Click image to see offers
Click image to see offers👆