जोधपुर, जोधपुर कमिश्नरेट की जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) पूर्व व डांगियावास थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे 10 हजार रूपए के इनामी अपराधी श्याम सिंह उर्फ टोनी उर्फ बिल्ला उर्फ भोला सरदार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया बदमाश तीन राज्यों में अवैध हथियार सप्लाई करता था और उसके खिलाफ जोधपुर कमिश्नरेट के पूर्व जोन में विभिन्न थानों में करीब 13 आर्म्स एक्ट के मामले  दर्ज है। जिनमें वह लंबे समय से वांछित चल रहा था। डीसीपी पूर्व धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया है कि पुलिस आयुक्त जोस मोहन ने जोधपुर पूर्व में वांछित अपराधियों एवं थाने में दर्ज पुराने मामलों में वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए निर्देश दे रखे थे। इसी कड़ी में एडीसीपी पूर्व के सुपरविजन में व एसीपी मंडोर के निकटतम सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) पूर्व व डांगियावास थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए जोधपुर कमिश्नरेट के पूर्व जोन के विभिन्न थानो में दर्ज 13 आर्म्स एक्ट के मामलों में वांछित चल रहे 10 हजार रूपए के इनामी अपराधी मध्यप्रदेश के बरवानी जिले के उमरटी, थाना वरला निवासी 26 वर्षीय श्याम सिंह उर्फ टोनी उर्फ बिल्ला उर्फ भोला सरदार पुत्र अंतरसिंह सिख को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। डीसीपी पूर्व धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया है कि गत वर्ष जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) पूर्व ने पुंलिस मुख्यालय द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना में राज्य भर में सर्वाधिक अवैध हथियार सप्लायर्स व अवैध हथियार रखने वाले विभिन्न लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज किए थे। इन सभी मामलों में अवैध हथियार सप्लायर मुख्य आरोपी श्याम सिंह उर्फ टोनी उर्फ बिल्ला उर्फ भोला सरदार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए डीएसटी पूर्व व डांगियावास थानाप्रभारी कन्हैयालाल को विशेष निर्देश दिए गए। जिसके बाद डांगियावास थानाप्रभारी कन्हैयालाल व प्रभारी डीएसटी पूर्व के नेतृत्व में गठित टीम जिसमें एएसआई ओमप्रकाश, शेषाराम, हैड कांस्टेबल राकेश सिंह, कांस्टेबल तेजाराम, देवाराम, शैतान, पूनाराम, दशरथ की एक टीम को उक्त कुख्यात आरोपी की तलाश के लिए रवाना किया गया।

ऐसे पकड़ा गया अवैध हथियार सप्लायर

डीसीपी पूर्व धर्मेन्द्र सिंह ने बताया है कि 13 थानों में दर्ज  आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित चल रहे 10 हजार रूपए के इनामी अपराधी श्याम सिंह उर्फ टोनी को पकडने के लिए डीएसटी पूर्व व डांगियावास थाना पुलिस की टीम ने उसके बारे में जानकारी जुटाई। जिससे यह ज्ञात हुआ कि वांछित हथियार सप्लायर श्याम सिंह उर्फ टोनी अपने गांव में ही रह रहा है, लेकिन उसके गांव की भौगोलिक परिस्थितियां बेहद विपरीत होने के कारण वांछित आरोपी गांव छोडकर बाहर नहीं आ रहा है और गांव में ही खुद के मकान में न रहकर अलग-अलग लोगों के घरों में रह रहा है। ये सब जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने लगातार गुप्त रूप से वांछित बदमाश के गांव के बाहर करीब चार दिन तक दिन रात सभी मार्गों पर घेराबंदी की। इस दौरान वांछित बदमाश श्याम सिंह उर्फ टोनी बाहर आया, जिसके बाद सुनियोजित रूप से उसे घेरकर दस्तयाब किया गया। इस दौरान बदमाश श्याम सिंह उर्फ टोनी के पास से चार अवैध पिस्टल मिली। जिस पर स्थानीय पुलिस थाना सेदंवा में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज करवाकर उसे गिरफ्तार करवाया गया।

जोधपुर कमिश्नरेट के पूर्व जोन में 13 मामले है दर्ज 

डीसीपी पूर्व धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया है कि अवैध हथियार सप्लायर श्याम सिंह उर्फ टोनी उर्फ बिल्ला उर्फ भोला सरदार के खिलाफ जोधपुर कमिश्नरेट के पूर्व जोन के डांगियावास थाने में 3/25 आर्म्स एक्ट के 5 मामले दर्ज है। रातानाडा थाने में आर्म्स एक्ट के 4 मामले दर्ज है। मंडोर थाने में भी आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के 2 मामले व करवड़ और बनाड़ थाने में 1-1 आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हो रखे हैं।