ten-bike-theft-cases-registered-in-24-hours

24 घंटों में दस बाइक चोरी के केस दर्ज

शहर में वाहन चोरों का आतंक

जोधपुर,24 घंटों में दस बाइक चोरी के केस दर्ज हुए।शहर में सक्रिय वाहन चोर रोजाना औसतन तीन चार दुपहिया वाहन चोरी कर रहे हैं। वाहन चोरों के नहीं पकड़े जाने से पुलिस की नाकामी सामने आ रही है। पिछले 24 घंटों में कमिश्नरेट के जिला पूर्व एवं पश्चिम में दस बाइक चोरी के प्रकरण दर्ज हुए है। हालांकि पुलिस वाहन चोरों को पकड़ भी रही है, मगर इतनी गाडिय़ां चोरी के प्रकरण रोज सामने आ रहे है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे होने के बावजूद पुलिस वाहन चोरों को पकडऩे में रूचि नहीं दिखा रहीं है।

ये भी पढ़ें- मार्बल कार्यालय का कांच तोड़कर गल्ले से 18 हजार चुराए

यहां दर्ज हुए बाइक चोरी प्रकरण

बनाड़ पुलिस ने बताया कि बोरूंदा के घोड़ावट हाल नांदड़ी में किराए पर रहने वाले सुरेश पुत्र हरीराम की बाइक धापी मार्बल रोड से चोरी हो गई। खांगटा पीपाड़ शहर हाल ओम नगर बनाड़ रोड निवासी बहादुरसिंह पुत्र हिम्मत सिंह ने रातानाडा थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी बाइक जीत अपार्टमेंट के नजदीक से चोरी हुई है। इसी तरह अंबाबाग सूरसागर के ईश्वर प्रकाश पुत्र जयप्रकाश की बाइक रिक्तियां भैरूजी चौराहा के समीप से चोरी हो गई। उसने रातानाडा थाने में प्रकरण दर्ज करवाया। जबकि प्रथम ए रोड सरदारपुरा आरके टेलर के पास में रहने वाले असलम खां पुत्र अब्दुल अजीज ने उदयमंदिर पुलिस को बताया कि वह अपनी बाइक लेकर पब्लिक पार्क आया था। जहां गेट संख्या दो के बाहर से वह चोरी हो गई। इधर महामंदिर पुलिस के अनुसार कलाल कॉलोनी नागौरी गेट गली नंबर 8 के स्वरूप पुत्र दिनेश कलाल की बाइक सेटेलाइट अस्पताल के बाहर से चोरी हो गई।

ये भी पढ़ें- दुर्घटना में बेटे की मौत से सदमें आए पिता ने अब कराया मामला दर्ज

प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि कुणाना भवन ज्योति नगर निवासी ललित पुत्र भीखाराम पंवार अपनी बाइक से आखलिया चौराहा एसबीआई आया था। जहां बाहर से उसकी बाइक पार हो गई। राजपूतों का मोहल्ला बोरानाडा निवासी भोजराम पुत्र मूलचंद की बाइक सरस्वती आर्ट रिको एरिया से चोरी होने पर बोरानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया। रेजीडेंसी रोड निवासी नारायण राम पुत्र अचलाराम ने सरदारपुरा पुलिस को बताया कि उसकी बाइक गोयल अस्पताल के पीछे से चोरी हो गई। जबकि ब्राह्मणों का बास बनाड़ निवासी भवानी शंकर पुत्र मदनलाल ने शास्त्रीनगर पुलिस को बताया कि वह अपनी बाइक लेकर मथुरादास माथुर अस्पताल आया था। जहां परिसर में खड़ी उसकी गाड़ी चोरी हो गई। मिल्कमैन कॉलोनी गली नंबर 12 के पंकज पुत्र भागीरथ सुथार की गाड़ी घर के बाहर से कोई ले गया। उसने भी शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews