रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रेवलर अलकनंदा में गिरा 20 यात्री थे सवार
उत्तराखंड में गुरुवार दुर्घटनाओं का दिन रहा
रुद्रप्रयाग(डीडीन्यूज),रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रेवलर अलकनंदा में गिरा 20 यात्री थे सवार। उत्तराखंड में गुरुवार का दिन दुर्घटनाओं का रहा। इन सड़क हादसों ने राज्य को झकझोर दिया।
रुद्रप्रयाग जिले में जहां एक ओर 20 यात्रियों से भरी एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी गिर गई वहीं दूसरी ओर देहरादून के कालसी-चकराता रोड पर एक वाहन खाई में गिर गया। इन दो हादसों में अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 यात्रियों से भरी एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गई। इस ट्रेवलर में गुजरात और राजस्थान के तीर्थ यात्रि थे जो बदरीनाथ धाम की तीर्थ यात्रा पर निकले थे। यह वाहन गुरुवार सुबह घोलतीर के पास अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 2 यात्रियों की मौत और 10 यात्रीयों के लापता होने के समाचार है। 8 को गंभीर अवस्था में रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना की सूचना पर एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य में जुटी। लापता यात्रियों की तलाश के लिए नदी के गहरे पानी में सर्च किया जा रहा है।
हादसे में घायल
दीपिका सोनी (42 वर्ष),सिरोही, राजस्थान,हेमलता सोनी (45 वर्ष), गोगुण्डा,राजस्थान,ईश्वर सोनी (46 वर्ष),गुजरात,अमिता सोनी (49 वर्ष),मीरा रोड,महाराष्ट्र,भावना ईश्वर सोनी (43 वर्ष),गुजरात,भव्य सोनी (7 वर्ष),गुजरात,पार्थ सोनी (10 वर्ष),मध्यप्रदेश,सुमित कुमार (23 वर्ष),चालक, हरिद्वार उल्लेखनीय है कि 15 जून 2024 को भी दिल्ली से आए पर्यटकों का एक टेंपो ट्रैवलर इसी क्षेत्र में नदी में गिर था जिसमें 14 लोगों की मौत हुई थी।
जोधपुर: पत्नी से मिलने पहुंचा और धरा गया 25 हजार का इनामी अपराधी
इधर देहरादून के कालसी-चकराता राजमार्ग पर भी सड़क हादसा हो गया जिसमें एक वाहन खाई में गिरने से 3 की मौत हो गई। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। चारधाम यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं और पर्यटकों से प्रशासन ने सड़क पर विशेष सतर्कता बरतने और मौसम व यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।