टैक्सी और बाइक चोरी
जोधपुर,टैक्सी और बाइक चोरी। शहर में अलग-अलग स्थानों से एक टैक्सी और बाइक चोरी हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने चोरी के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नागौरी गेट थाने में दी रिपोर्ट में मिरासी कॉलोनी निवासी राजू ने पुलिस को बताया कि सज्जू नामक व्यक्ति 4 नवंबर को उसके घर के बाहर खड़ी उसकी सवारी टैक्सी को चुरा ले गया।
यह भी पढ़ें – पति ने की पत्नी की हत्या पति फरार तलाश जारी
सरदारपुरा थाने में दी रिपोर्ट में पृथ्वीपुरा रसाला रोड पावटा निवासी अर्जुनसिंह ने बताया कि वह महात्मा गांधी अस्पताल आया था जहां पर आपातकालीन इकाई के पास खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया।
शास्त्रीनगर थाने में दी रिपोर्ट में मूलतया सिरायरी के हमीरवास हाल न्यू कोहिनूर सिनेमा के पीछे रहने वाले घेवरराम मेघवाल ने पुलिस को बताया कि रात्रि के समय वह नोवोटल होटल गया था जहां पर खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चालक चुरा ले गया।
राजीव गांधी नगर थाने में दी रिपोर्ट में अरिहंत हाउसिंग सोसायटी ब्लॉक ई निवासी नरेन्द्रदास वैष्णव ने पुलिस को बताया कि घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुरा ले गया।